हिन्दुत्वनिष्ठ एवं पुलिस ने मिलकर मारा छापा
उत्तर प्रदेश के बरेली में ईसाई मिशनरी द्वारा हिंदुओं के मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। ऐसा आरोप है कि, पिछले 20 वर्षों से लगातार हिंदुओं को लालच प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। हिन्दू संगठनों ने रविवार को पुलिस के साथ एक घर पर छापा मारा तो वहां पर करीब 100 से अधिक महिलाएं और पुरुष मौजूद मिले। वहां पर ईसाई मिशनरी से जुडी कुछ और किताबें भी मिली हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
#Bareilly: बरेली में भी ईसाई मिशनरी के धर्मान्तरण का बड़ा खेल उजागर
⚡️वंशीनगला मोहल्ला के एक मकान में सैकड़ो हिंदुओं का किया जा रहा धर्म परिवर्तन
⚡️हिंदू वादी नेताओं की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी कर किया भंडाफोड़
⚡️थाना सुभाषनगर इलाके का मामला।@bareillypolice @wpl1090 pic.twitter.com/nmC9uH4h4Z
— Newslive 24×7 (@kanpurtak) November 20, 2022
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बंसी नगला में पिछले 20 वर्षों से कथिक रूप से हिंदुओं के मतांतरण की साजिश चल रही थी। वहीं हिंदूवादी दल पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने हिंदूवादी दलों के साथ में मारपीट की। जिसके बाद लोग वहां से थाने पहुंच गए। पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले भगवान दास को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
भगवान दास का कहना है कि, वह किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराता बल्कि लोगों को प्रभु यीशु पर विश्वास है। लोग उनके घर अपने आप आते हैं। लोगों की इच्छाएं पूरी होती हैं जिस वजह से लोग लगातार उसके साथ जुड़ते जा रहे हैं। उनका कहना है कि रोजाना 100 लोग उनके घर पर आते हैं और वहां पर प्रभु यीशु की प्रार्थना की जाती है।
स्रोत : एबीपी