Menu Close

रत्नागिरी में ३ दिसंबर को होगी हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा

सभा का विषय प्रत्येक हिन्दू तक पहुंचाने का हिन्दुत्वनिष्ठों का निर्धार !

रत्नागिरी येथे होणार्‍या हिंदु राष्ट्र-जागृती सभेच्या नियोजन बैठकीला उपस्थित हिंदुत्वनिष्ठ

रत्नागिरी – हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से संपूर्ण देश में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाओं का आयोजन किया जा रहा है । उसके ही अंतर्गत शनिवार, ३ दिसंबर २०२२ को सायं ५ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेडियम, मारुति मंदिर, रत्नागिरी में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा आयोजित की गई । इस सभा की नियोजन बैठक १० नवंबर को शहर के श्री पतितपावन मंदिर में संपन्न हुई । इस बैठक में हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का विषय प्रत्येक हिन्दू तक पहुंचाने का निर्धार हिन्दुत्वनिष्ठों ने किया । सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने सभा के नियोजन में उत्स्फूर्त सहभाग लिया । इस बैठक का सूत्रसंचालन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संजय जोशी ने किया ।

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विनय पानवळकर बैठक के प्रारंभ में सभा का उद्देश्य बताते हुए बोले, ‘‘आज भारत के हिन्दू धर्म एवं हिन्दू धर्मियों पर अनेक आक्रमण हो रहे हैं । ‘लव जिहाद’ के माध्यम से हिन्दू स्त्रियां एवं युवतियों को फांसकर अथवा जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है । विविध प्रलोभन दिखाकर मिशनरी हिन्दुओं को धर्मांतरित कर रहे हैं । हिन्दुओं की पूजनीय गोमाता की खुलेआम हत्या की जा रही है । हिन्दुओं के साधुसंत, हिन्दुत्वनिष्ठ नेता, हिन्दुत्वनिष्ठों पर प्राणघातक आक्रमण हो रहे हैं । मंदिरों का सरकारीकरण होकर मंदिरों की संप‌त्रि का दुरुपयोग किया जा रहा है । ‘लैंड जिहाद’, हलाल जिहाद, वक्फ बोर्ड के माध्यम से भूमि पर अवैध कब्जा करना, गजवा-ए-हिंद (संपूर्ण भारत के इस्लामीस्थान करने का षड्यंत्र) जैसे आक्रमणों में वृद्धि हो रही है । इन सभी पर उपाय के रूप में हिन्दुओं को जागृत एवं संगठित करना ! उसके लिए हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा संपूर्ण देशभर में लिए जा रहे हैं । रत्नागिरी में होनेवाले हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के प्रसार के माध्यम से हिन्दुओं मे भारी मात्रा में जागृति करने के लिए अधिकाधिक हिन्दू सहभागी हों ।

इस अवसर पर उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों को सभा का प्रसार, प्रत्यक्ष सभा एवं उस अनुषंग से आवश्यक सेवाओं में उत्स्फूर्त सहभाग दर्शाया ।

बैठक के लिए उपस्थित मान्यवर

श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान रत्नागिरी के अध्यक्ष श्री. राकेश नलावडे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान एवं गो सेवा संघ रत्नागिरी के सर्वश्री गणेश गायकवाड, सुशील कदम, हिन्दू राष्ट्र सेना के सर्वश्री चंद्रकांत राऊळ, गौरव पावसकर, अमित खटावकर, हम केवल शिवभक्त संगठन के सर्वश्री किरण जाधव, तन्मय जाधव, सुनित बेलवलकर, आदित्य कौजलगीकर, महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के रत्नागिरी शहराध्यक्ष श्री. तेजस साळवी, बजरंग दल के श्री. विराज चव्हाण, इस्कॉन के श्री. निमिष कार्तिक, शिवचरित्र कथाकार श्री. अरविंद बारस्कर, श्री मरुधर विष्णु समाज के सर्वश्री दीपक देवल, धनराज चौधरी, थानाराम प्रजापत, केवल सप्रे, सुहास नलावडे, संजय पावसकर, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री विनय पानवळकर, महेश लाड, संजय जोशी, सनातन संस्था की श्रीमती शुभांगी मुळ्ये.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *