Menu Close

भारत हिन्दू राष्ट्र होने के लिए जनमानस जागृत होना आवश्यक – पू. (अधिवक्ता) हरि शंकर जैन, सर्वोच्च न्यायालय

हिन्दू सेवा परिषद की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला

हिन्दू सेवा परिषद की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला में मार्गदर्शन करते हुए श्री. विश्व‍वनाथ कुलकर्णी एवं व्यासपीठपर उपस्थित संत, मान्यवर

जबलपुर (मध्यप्रदेश) – हिन्दू संस्कृति एवं सभ्यता टिकाए रखने के लिए देशव्यापी जनजागृति शुरू है । तलवार के बल को लेखनी के जोर पर पराजित कर सकते हैं; परंतु उतना ही पर्याप्त नहीं, अपितु राजकीय एवं सामान्य जनमानस की शक्ति बनकर हमें न्याय के लिए लढना होगा । यह देश पुन: हिन्दू राष्ट्र हो, ऐसा भारतीय युवकों को लगता है; परंतु उसके लिए जनमानस को जागृत होना आवश्यक है, ऐसा मार्गदर्शन सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता पू. हरि शंकर जैन ने किया । ‘हिन्दू सेवा परिषद’की ओर से यहां के मानस भवन सभागृह में दीपोत्सव एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया था । उसमें वे मार्गदर्शन कर रहे थे । इस अवसर पर जगद्गुरु स्वामी राघवदेवाचार्य, स्वामी मुकुंद दास, आचार्य धीरेंद्र, स्वामी पगलानंद, हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी आदि उपस्थित थे ।

ज्ञानवापी के शिवलिंग की जांच वैज्ञानिक पद्धति से विशेषज्ञों द्वारा होनी चाहिए ! – अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, सर्वोच्च न्यायालय

 

हिन्दुओं के विरोध में अनेक कानून निरस्त होने की यह लडाई है । २७ हिन्दू एवं जैन मंदिरों को तोडकर उस स्थान पर मस्जिद बनाई गई थी । वे मंदिर पुन: प्राप्त नहीं किए गए, तो अपनी संस्कृति नष्ट होगी । इसलिए हम काशीविश्वनाथ मंदिर की लडाई लड रहे हैं । इस ज्ञानवापी शिवलिंग की जांच वैज्ञानिकदृष्टि से विशेषज्ञों द्वारा होनी चाहिए । उसका पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण होने पर वे शिवलिंग शिवमंदिर का ही है, यह सिद्ध होगा ।

हलाल अर्थव्यवस्था भारत के विरोध में जिहाद को प्रोत्साहन दे रही है ! – विश्वनाथ कुलकर्णी, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी

चीन भारत में अपने उत्पाद बेचकर हमारे देश एवं सैनिकों के विरोध में षड्यंत्र रच रहे हैं । उसीप्रकार हलाल अर्थव्यवस्था भारत के विरोध में जिहाद को प्रोत्साहन दे रही है । हलाल अर्थव्यवस्था के जोर पर देश में आतंकवादियों का काम शुरू है । इसलिए प्रत्येक हिन्दू को इसका विरोध करना चाहिए ।

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *