दरभंगा : ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक सह रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रेम मोहम मिश्रा को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है। इसके पहले राजस्थान और महाराष्ट्र में इस तरह की धमकी देने का मामला सामने आ चुका है। अब बिहार में प्रोफेसर को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है। धमकी के बाद प्रोफेसर का परिवार दहशत में है। उन्होंने कुलपति के साथ-साथ पुलिस को मामले की सूचना देने हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
#Darbhanga के एक प्रोफेसर को मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी। चिट्ठी में प्रोफेसर पर मुस्लिम लड़कियों को गाली देने का लगाया गया है आरोप। परवेज़ नाम के शख्स द्वारा लिखा गया है धमकी भरा पत्र। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच। सुनिए प्रोफेसर साहब की जुबानी।#ViralLetter #Bihar pic.twitter.com/1BTnSVvwgg
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) November 24, 2022
मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर को धमकी भरा यह पत्र बुधवार की शाम डाक पोस्ट के माध्यम भेजी गई। पोस्ट के माध्यम से पत्र मिलते ही वे चौंक गए। इसकी शिकायत विश्वविद्यालय थाने में आवेदन देकर की है। पत्र लिखने वाले ने खुद का नाम आलम परवेज बताया है। पत्र लिखकर प्रोफेसर से अपनी मांग को पूरा करने की शर्त रखी है।
धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि – “रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा का जिहादी सर तन से जुदा करेगा। ये अल्लाह का आदेश है और यह कभी भी कहीं भी हो सकता है।” थाने में की गई शिकायत के अनुसार खत में प्रेम मोहन मिश्रा के अलावा उनके परिवार का भी सिर कलम करने की बात लिखी गई है। प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पत्र लिखने वाले के शब्दों को देखने से यह पता चलता है कि मामला गंभीर है। इसलिए उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।
प्रोफेसर पर मुसलमानों की बेटियों के खिलाफ बोलने का आरोप
धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि, अल्लाह का आदेश है कि प्रोफेसर का स्थानांतर कर दो, ये काम नहीं करोगे तो सिर तन से जुदा कर देंगे। पूरे परिवार के साथ हत्या कर देंगे। लेटर में लिखा गया है कि रसायन विभाग के प्रयोग प्रदर्शक शशि शेखर झा पर आरोप है कि, वे मुसलमानों की बेटियों के खिलाफ बोलते रहते हैं। इसलिए उनका यहां से 20 किलोमीटर दूर स्थानांतर करने की मांग की गई है। नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
स्रोत : एबीपी