Menu Close

हिंदू राष्ट्रकी स्थापना हेतु हिंदू कार्यकर्ताओंकी सहायता कैसे करें ?

सारणी


 


श्री. नटेशन, गोवर्धन ट्रस्ट, तमिलनाडु

 

१. ‘हिंदू रक्षा निधि’ निर्माण करें !

        स्थानीय स्तरपर ‘हिंदू रक्षा निधि’ निर्माण करें । किसी कार्यकर्ताकी हिंदुत्व रक्षाका कार्य करते हुए मृत्यु हो जाए, तो उसके परिजनोंको तत्काल १ लाख रुपएकी राशि मिले, ऐसी व्यवस्था हो । बडे-बडे ट्रस्टोंके केवल ‘होने’से क्या उपयोग ?

 

२. पंचसूत्री कार्यक्रम चलाकर धर्मकार्यमें मृतकोंके परिजनोंको सहायता करें !

        पंजाबमें एक व्यक्तिने दिल्लीमें हुए दंगेमें मृत सिखोंके परिवार जनोंकी सहायता करनेके लिए घर-घर जाकर १ करोड रुपए इकट्ठा किए । सर्व संगठन पंचसूत्री कार्यक्रम चलाएं । उसके अंतर्गत किसी हिंदुत्ववादीकी धर्मके लिए संघर्ष करते हुए मृत्यु हो जाए, तो उसके परिजनोंको एक सप्ताहके भीतर १ लाख रुपएकी राशि मिले । बीमा योजनाद्वारा यह कर सकते हैं । वर्तमानमें हम यह कर ही रहे हैं ।

 

३. चिकित्सकीय व्ययकी व्यवस्था करें !

        कोई हिंदुत्ववादी संघर्ष करते समय घायल हो जाए और चिकित्सालयमें भर्ती हो, तो उसके परिवारकी देखभाल करनेवाला कोई तो हो । उसके चिकित्सकीय व्ययको उठानेवाला भी कोई हो । संघर्ष करनेवाले सभी लोगोंका बीमा कराएं ।

 

४. अधिवक्ताओंके माध्यमसे सहायता प्राप्त करा दें !

        संघर्ष करनेवाला कारावासमें हो, तो उसे स्थानीय स्तरपर ‘हिंदू रक्षा निधि’द्वारा कानूनी सहायता प्राप्त होनी चाहिए । इस हेतु अधिवक्ताओंका एक संगठन हो । अधिवक्ता मिले, इसके लिए हम विधिक शिक्षा लेनेवाले छात्रोंको पहलेसे ही वैसी शिक्षा तथा सहायता दे सकते हैं ।’

        – श्री. नटेशन, गोवर्धन ट्रस्ट, तमिलनाडु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *