मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को हिंदू संगठनों ने ने धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने दावा किया कि, हिंदुओं से जीसस की प्रार्थना करवाते कई लोग मिले। जीसस की प्रार्थना कराते कई लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। शिवनगर में चोरी छिपे हिंदू धर्म के लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहे थे। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर आक्रोशित हिन्दू संगठनों के लोगों को शांत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Several Hindu groups, including the Bajrang Dal and Sanskriti Bachao Manch, held protests in Madhya Pradesh’s Bhopal alleging that people associated with Christian missionaries are forcefully converting Hindus residing in the Shivnagar area to Christians.https://t.co/W9aj5ugXdm
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) November 29, 2022
दरअसल, हिंदू संगठन ने रविवार को भोपाल के शिवनगर बस्ती में दबिश दी। हिंदुओं का धर्मांतरण करा ईसाई बनाने का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में बजरंग दल, संस्कृति बचाओ मंच और अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी की, नारेबाजी की। हिंदू संगठनों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग धर्मांतरण करा रहे हैं।
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि गरीबों की बस्तियों के बंद कमरों में मिशनरी से जुड़े लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। इनका ये भी कहना था कि पादरी समेत ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है। हालांकि, जीसस की प्रार्थना कर रहे हिंदू धर्म के लोग इसे जोर जबरदस्ती नहीं बल्कि अपनी मर्जी बता रहे हैं।
हिंदू संगठन का दावा है कि हर रविवार यहां हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए पादरी आते हैं और धर्मांतरण कराते हैं। एक महीने से इसी तरह का खेल चल रहा है। पादरी प्रलोभन देते हैं और फिर धर्मांतरण कराते हैं। हिंदू संगठनों के लोग पादरी और धर्मांतरण कराने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। भोपाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच के दायरे में 15 से 20 लोग
भोपाल पुलिस के एसीपी सीएस पांडेय का कहना है कि हिंदू संगठनों की ओर से हमें सूचना मिली थी। इस मामले में जांच और पूछताछ होगी। उन्होंने कहा कि करीब 15 से 20 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है। इन सभी से पूछताछ की जाएगी। भोपाल के एसीपी ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
स्रोत : आज तक