Menu Close

कोटा : अपोलो फार्मसी में दवा लेने गई छात्रा का वहां काम करनेवाले फरमान ने नंबर लेकर भेजे गंदे संदेश, गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान की कोटा पुलिस ने 32 साल के फरमान खान को गिरफ्तार किया है। अपोलो फार्मेसी की जिस दुकान में 18 साल की एक छात्रा दवा लेने गई थी, फरमान वहीं काम करता था। वह लडकी के पीछे पड़ा हुआ था। उसे अश्लील मैसेज भेजता था।

कोटा पुलिस ने ट्वीट कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर पीड़ित छात्रा का वीडियो भी वायरल है। इसमें वह अपनी आपबीती बता रही है। उसने बताया है कि इस घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है और कोटा में असुरक्षित महसूस कर रही है।

यह घटना कोटा के जवाहर नगर की बताई जा रही है। यहां मेडिकल की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपोलो फार्मेसी से दवाई ली और बिल के लिए अपनी डिटेल दी। उसके बाद फरमान खान बार-बार फोन कर और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने लगा। कोचिंग में पढने वाली छात्रा कोटा में अकेले रहती है। वह फरमान की हरकतों से काफी डरी हुई और तनाव में थी।

लड़की ने गुरुवार (1 दिसंबर 2022) को वीडियो में बताया, “अपोलो फार्मेसी के स्टाफ मेंबर्स ने मेरी डिटेल का गलत उपयोग किया। बिना किसी काम के कैसे एक व्यक्ति मुझे मेरे पर्सनल नंबर पर मैसेज कर सकता है। कोई भी इस जगह (कोटा) पर कैसे सुरक्षित रह सकता है। मेरे माता-पिता कोटा में मेरे साथ नहीं हैं। मैं यहां अकेली रहती हूं। ऐसे में मैं यहां पर खुद को कैसे सुरक्षित मान सकती हूँ।”

वह व्हाट्सएप मैसेज भी सामने आया है जो फरमान ने भेजे थे। लडकी उससे बार-बार पूछती है कि आप कौन हैं, लेकिन वह उसे अपने बारे में कुछ भी नहीं बताता है। कहता है पहले मेरा फोन रिसीव करो।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कोटा पुलिस से इस मामले पर संज्ञान लेने और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कोटा पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसकी तस्वीर जारी नहीं की है।

इसके बाद लोगों ने पुलिस से अपराधी की तस्वीर जारी करने को कहा ताकि पूरा राजस्थान और कोटा लड़की को परेशान करने वाले फरमान खान को देख सके और उससे सतर्क हो सके।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *