Menu Close

शांत हिन्दू समाज को भीरू न समझे विश्व समुदाय – अशोक सिंहल

ज्येष्ठ कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५

प्रैस विज्ञप्ति

विहिप ने किया पाकिस्तानी हिन्दू तीर्थ यात्रियों का स्वागत

विहिपद्वारा पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्रियों नई दिल्ली में का स्वागत

विहिपद्वारा पाकिस्तानी हिंदू तीर्थयात्रियों नई दिल्ली में का स्वागत

नई दिल्ली – पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के विभिन्न भागों की तीर्थ यात्रा पर आए १५० हिन्दू तीर्थ यात्रियों का विश्व हिन्दू परिषद  ने आज भव्य स्वागत किया। इसके अलावा बिजवासन में रह रहे  लगभग पांच सौ पाक विस्थापित हिन्दुओं का दर्द भी सुना और उनके साथ  नाहर सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ललकारते हुए विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक श्री अशोक सिंहल ने कहा कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमले करने वाले लोग हिन्दू समाज के शांत व्यवहार को भीरूता न समझें। जब तक विश्व के किसी भी भू भाग पर हिन्दू असुरक्षित रहेगा या उस पर हमले होंगे विहिप चुप नहीं बैठेगी तथा उन्हें न्याय व स्वाभिमान दिलाकर रहेगी.

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि हर वर्ष की भांति लगभग डेढ़ सौ हिन्दू तीर्थ यात्रियों का जत्था इस वर्ष भी दस मई को पाकिस्तान से भारत पहुंचा था. पांच जून को भारत से लौटने से पूर्व ये यात्री रायपुर स्थित सादानी दरवार के बाद हरिद्वार, जबलपुर, चित्रकूट, माता वैष्णो देवी व अमृतसर सहित भारत के विभिन्न तीर्थों के दर्शन करेंगे। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर-1 स्थित मीर पुर वलिदान भवन में आयोजित स्वागत समारोह में विहिप ने आज इन सभी का जोरदार अभिनन्दन किया. साथ ही विजवासन में रह रहे पाक पीडित हिन्दुओं का दर्द भी सुना और उनके संरक्षक नाहर सिंह सहित सभी का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर बोलते हुए हिन्दू रत्न डा सुब्रमनियम स्वामी ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि भारत के ऊपर आठ सौ वर्ष मुसलमानों व दो सौ वर्ष ईसाईयों का साम्राज्य रहने के बावजूद आज भी भारत में ८०% से अधिक जनसंख्या हिन्दू है जबकि इरान, ईराक व मिस्र जैसे अनेक देश अपनी धार्मिक पहचान बदल चुके। किन्तु भारत के जिस जिस भाग में हिन्दू घटा, देश बंटा है. तथा वहां के हिन्दुओं के पास पलायन के अलावा कोई विकल्प नहीं रहा. चाहे कश्मीर की बात हो या पूर्वोत्तर के राज्यों की, पाकिस्तान की बात हो या बांग्लादेश की यह बात हम सभी को गंभीरता से लेनी होगी.

विहिप दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता के मंच संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणी दिल्ली की पूर्व महापौर श्रीमती सविता गुप्ता ने की तथा मंच पर विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संगठन महा मंत्री श्री दिनेश चन्द्र भी थे. प्रांत उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद व दीपक कुमार, संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, विभाग मंत्री श्री विजय गुप्ता, जिला मंत्री श्री अजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *