Menu Close

उज्जैन : बहन से छेडखानी का विरोध करनेपर जिहादियों ने हिन्दू युवक की चाकू घोंपकर की हत्या

9 आरोपियों में से 3 के मकान पर चलाया गया बुलडोजर, बाकी पर भी होगी कार्यवाही

उज्जैन के कार्तिक मेले में मंगलवार रात कुछ जिहादियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दी है, जिसमे से 3 आरोपियों के मकानों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध हिस्से गिरा दिए गए। नगर निगम और जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही आरोपियों के घर गिराने के संकेत दे दिए थे। आज जब टीम कार्रवाई करने पहुंची, तो 3 थानों का पुलिस बल साथ रहा। किसी ने भी कार्रवाई का विरोध नहीं किया।

हत्याकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

कार्तिक मेले में हुए हत्याकांड के 9 आरोपी हैं। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस ने बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 3 अभी फरार हैं। SDM कल्याणी पांडेय का कहना है कि बाकी आरोपियों के घर भी चिह्नित कर गिराए जाएंगे।

यह है हत्या करने की वजह

कार्तिक मेले में बहन पर कमेंट्स और छेड़खानी का विरोध करने पर मौसेरे भाई  दीपू जाधम की हत्या कर दी गई थी। मामले में बुधवार को दिन भर तनाव रहा। युवक का शव लेकर परिजन और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेला ग्राउंड में हंगामा किया। झूले में तोड़फोड़ कर दी।

अफसरों ने मेला बंद करने की घोषणा की, तो व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। वे निगम कार्यालय पहुंच गए। महापौर ने कहा- जिला प्रशासन ने ऐसा निर्णय करने से पहले हमसे पूछा तक नहीं, मेला चलना चाहिए। मेले में दुकान लगाने वाले 50 से ज्यादा व्यापारी आज फिर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अर्धनग्न प्रदर्शन किया।

फोन कर पहले साथियों को बुलाया, फिर सीने में घोंप दिया चाकू…

आगरा का रहने वाला दीपू (22) बुधवारिया में रहने वाली मौसी कांताबाई के यहां मिलने आया था। इस दौरान परिवार में एक बच्चे का बर्थडे होने पर दूसरे रिश्तेदार भी आए हुए थे। मंगलवार रात परिवार के सभी लोग कार्तिक मेला घूमने गए।

यहां नाव वाले झूले पर कुछ युवकों ने परिवार की एक हिन्दू युवती पर कमेंट्स करते हुए छेड़छाड़ की। युवती के मौसेरे भाई दीपू ने उनको कमेंट करने से रोका और तो धर्मांध युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया। जिसके बाद करीब 20 से 25 जिहादी युवकों ने दीपु पर हमला कर दिया और चाकू से सीने में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए ।

यह है आरोपियों के नाम

पकड़ाए गए सभी आरोपी झूले के मालिक के परिवार के ही हैं। इनमें हेलावाड़ी निवासी आरिफ व खालिद की जगह पर अकील व शकील नाव वाले झूले का संचालन कर रहे थे। इन्हीं के परिवार के सलीम उर्फ सद्दाम (22) पिता शब्बीर निवासी जांसापुरा, सलमान (21) पिता मोहम्मद यासिन निवासी 40 क्वार्टर, इसराक (20) पिता असरार निवासी रिंगरोड जूना सोमवारिया, उस्मान (18) पिता शेरू निवासी जूना सोमवारिया, जीशान (18) पिता सैफू निवासी जूना सोमवारिया व एक आरोपी नाबालिग हिरासत में है।

झूला संचालक ब्लैक लिस्टेड

कार्तिक मेले में घटना के बाद MIC कक्ष में महापौर मुकेश टटवाल ने अफसरों और एमआईसी सदस्यों की बैठक लेकर कड़ा निर्णय लिया। जिस झूले पर विवाद हुआ, उसके संचालक को ब्लैक लिस्टेड किया गया। महापौर ने बताया कि झूला संचालक पर करीब 4 लाख रुपए बकाया है। उसके झूले भी राजसात करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बैठक के बाद व्यापारी निगम कार्यालय पहुंच गए। महापौर के कैबिन के बाहर हंगामा किया। महापौर से चर्चा में उन्होंने मेला बंद करने का विरोध जताया। बोले- पुलिस बंदोबस्त करना चाहिए, मेला बंद करना समस्या का समाधान नहीं। महापौर ने कहा- कलेक्टर से बात करूंगा।

स्रोत: choupal samachar

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *