पुलिस ने हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित ‘हलाल जिहाद’ (तेलुगु संस्करण) इस ग्रंथ के लोकार्पण कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया है । यह कार्यक्रम रविवार, 11 दिसंबर 2022 को बद्रुका कॉलेज सभागार, काचीगुडा में आयोजित होनेवाला था।
Why Telangana govt opposed #Halal_Jihad Book launch event ?
…You can find the answer..#Halal @HinduJagrutiOrg @Tushar_KN @Newsumindia @SanjeevSanskrit pic.twitter.com/EROEogP5RP— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) December 10, 2022
यह अत्यंत खेदजनक है कि, पुलिस ने इस पुस्तक का विमोचन रद्द करने के लिए मजबूर किया। संपूर्ण भारत में इससे पहले बिना किसी विवाद के अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और कन्नड़ भाषाओं में ‘हलाल जिहाद’ ग्रंथ का विमोचन किया जा चुका है । इस पुस्तक में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए हलाल अर्थव्यवस्था किस प्रकार संकट है, इस विषय पर प्रकाश डाला गया है । साथ थी इसमें किसी विशिष्ट धर्म के बारे में कुछ भी नहीं लिखा गया है ।
यह भारत में तथाकथित लोकतंत्र और हिंदू ‘बहुसंख्यक’ की दुर्दशा की वर्तमान स्थिति है, जो भारतीय संविधान में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटती है।
समिति को इसके संदर्भ में समर्थन देनेवाले कई कॉल आए। हिन्दू जनजागृति समिति उन सभीं का आभार व्यक्त करती हैं।