-
वाराणसी में व्हाट्सएप के जरिए किया जा रहा इस्लाम का प्रचार
-
मैसेज में लिखा – ‘धरती पर केवल अल्लाह का वजूद’
वाराणसी – धर्मनगरी वाराणसी में व्हाट्सएप पर धर्म परिवर्तन के प्रचार का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप से इस्लाम धर्म कबूलने का अनुरोध किया जा रहा है। साथ ही इस्लाम के बारे में सभी जानकारियां देते हुए इस्लाम अपनाने की अपील की जा रही है। ऐसा दावा है कि ऐसे मैसेज वाराणसी में दर्जनों लोगों तक व्हाट्सएप के जरिये पहुंच चुका है, लेकिन मामला तब सामने आया, जब बीएचयू के एक युवा उद्यमी ने इस मामले को लेकर पुलिस थाने में तहरीर दी।
वाराणसी में बीएचयू के अटल इंक्यूबेशन के युवा उद्यमी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मैसेज आता है। इस मैसेज में कहा जाता है कि हैलो, हमारी चैट में आपका स्वागत है। बेझिझक इस्लाम के बारे में पूछे। यदि आप चाहें तो मैं आपको इस्लाम में परिवर्तित होने में मदद कर सकता हूं। @SpecialCoverage pic.twitter.com/dNZ8suJhIq
— Gaurav Maruti Sharma Wear #Mask ?? #StaySafe (@Maruti1947) December 6, 2022
मामला सिगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मृत्युंजय से जुड़ा है जो कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अटल इक्यूबेशन के युवा उद्यमी हैं। मृत्युंजय के मोबाइल पर 8075290538 से एक व्हाट्सएप मैसेज आया,जिसमें सबसे पहले ये लिखा हुआ था कि ‘ हमारी चैट में आपका स्वागत है, बेझिझक इस्लाम के बारे में पूछें। मैं आपको इस्लाम में परिवर्तित होने में मदद कर सकता हूं।’ इसके साथ ही मैसेज भेजने वाले ने इस्लाम से जुड़े इतिहास और उदय होने की डिटेल भेजी।
साइबर सेल जांच में जुटी
इस संदेश के बाद मृत्युंजय ने वाराणसी के सिगरा थाने में मैसेज भेजने वाले के खिलाफ नम्बर के आधार पर तहरीर दी और कार्रवाई करने का आग्रह किया। मृत्युंजय ने बताया कि उसके अन्य परिचितों को भी ऐसे मैसेज आये हैं। वाराणसी पुलिस के अनुसार सिगरा थाने में शिकायत पत्र को स्वीकार करते हुए मामले को साइबर सेल में जांच करने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। रिपोर्ट आते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
स्रोत: News18 हिंदी