Menu Close

वक्फ एक्ट 1995 भारत का इस्लामीकरण करने का सबसे बडा हथियार – भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव

राज्यसभा में उठाया वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन का मुद्दा, कहा – ‘देश में कई जगहों पर किया है कब्जा’

हाल ही के कुछ महीनों में वक्फ बोर्ड की संपत्ति को लेकर काफी विवाद सामने आए हैं। कई राज्यों की सरकारों ने आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड ने अवैध तरीके से सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने तो वक्फ की सपंत्तियों की जांच कराने का भी आदेश दिया है। इसके बाद अब भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राजसभा में वक्फ बोर्ड द्वारा इन संपत्तियों का मामला उठाया है।

भाजपा सांसद ने वक्फ एक्ट-1995 में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड अगर किसी संपत्ति पर कब्जा कर ले तो उसको किसी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती। ऐसे कई उदाहरण है, जहां पर देश में कई जगहों ही वक्फ ने कब्जा कर लिया है।” बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, “वक्फ ने तमिलनाडु के एक गांव में हिंदू मंदिरों पर भी अपना कब्जा बता दिया है। यह गंभीर मामला है, लिहाजा वक्फ एक्ट में संशोधन किया जाना चाहिए।”


Sign Petition‘वक्फ बोर्ड’ को देश की भूमि हड़पने के असिमित अधिकार देनेवाला ‘वक्फ कानून’ निरस्त करें !


तमिलनाडु का क्या विवाद है ?

वक्फ बोर्ड पर संपत्तियों पर कब्जा करने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से सामने आया है। आरोप है कि तमिलनाडु में वक्फ बोर्ड ने त्रिची जिले के तिरुचेंथुरई गांव में कब्जा कर लिया है। इस गांव में 95 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है। गांव में एक प्राचीन मंदिर भी है, जो 1500 साल पुराना बताया जाता है। इस मंदिर पर भी वक्फ ने अपना दावा किया हुआ है। गांव में रहने वाले राजगोपाल जब अपनी जमीन को बेंचने वाले थे, तो इस बात का खुलासा हुआ।

स्रोत : एबीपी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *