सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान से संचालित ओटीटी प्लेटफॉर्म विडिली टीवी पर बैन लगा दिया है। इसके अलावा दो मोबाइल एप्लीकेशन और 4 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत एक वेबसाइट और एक स्मार्ट टीवी ऐप पर भी बैन लगाया। पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देश विरोधी चीजों को दिखाकर भारत के लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही थी।
Vidly TV, a Pakistan-based OTT gets banned by MIB using emergency powers under IT Rules, 2021 https://t.co/IJND73gmLG
— MediaNama (@medianama) December 13, 2022
पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार भारत विरोधी कंटेंट परोसे जा रहे थे। बाबरी मस्जिद विध्वंस समेत ऑपरेशन ब्लू स्टार और समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के बारे में देश-विरोधी कंटेंट दिखाई जा रहे थे, जिसके चलते भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लिया और उसे भारत में बैन कर दिया है। इसने हाल ही में एक वेब-सीरीज जारी की थी, जिसका नाम ‘सेवक: द कन्फेशंस’ था, जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया था।
भारत को लेकर गलत प्रचार करने की कोशिश
पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म विडिली टीवी पर आने वाले ‘सेवक: द कन्फेशंस’ वेब सीरीज में भारत के खिलाफ गलत जानकारियों फैलाई जा रही थी। इस वेब सीरीज के अब तक तीन एपिसोड आ चुके हैं। देश की सरकार को ये शक था कि ये वेब सीरीज पाकिस्तान के सरकारी सिस्टम के तरफ से स्पोंसर्ड था। ‘सेवक: द कन्फेशंस’ का पहला एपिसोड पिछले महीने के 26 नवंबर को रिलीज हुई थी और उस दिन ही 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलों की 14वीं बरसी थी।
स्रोत : एबीपी