Menu Close

आपत्तिजनक वस्रों वाले दृश्य हटाए वरना प्रतिबंधित होगी फिल्म पठान : डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, मध्य प्रदेश

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग‘ रिलीज़ हुआ है। इस गाने में दीपिका पादुकोण ने जो कपड़े पहने हैं, उसके रंग को लेकर ‍विरोध हो रहा है। आरोप है कि गाने में दीपिका ने भगवा रंग का कपड़ा पहना है और ये जानबूझकर किया गया है। अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मेकर्स से फिल्म के सीन को बदलने की मांग की है।

नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा, “गाने में इस्तेमाल किए गए कपड़े पहली नज़र में बेहद आपत्तीजनक हैं। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण ये गाना फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण जी टुकड़े टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, जेएनयू वाले उसमें। इसलिए मैं ये निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें वेशभूषा को ठीक करें। वरना मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए ये विचारणीय प्रश्न होगा।”

12 दिसंबर को रिलीज़ हुआ पठान का पहला गाना

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान का पहला गाना दो दिन पहले ही रिलीज़ हुआ है। ट्विटर पर बायकॉट पठान भी ट्रेंड करने लगा था। गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। इसी को लेकर कई यूज़र विरोध पर उतर आए। हालांकि अभी तक पठान के मेकर्स की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

स्रोत: tv9 हिंदी 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *