रेलवे सुरक्षा बल के तलाशी अभियान के दौरान बांग्लादेश के कम से कम नौ संदिग्ध रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में एंट्री करने के आरोप में त्रिपुरा से पकड़े गए। नार्थ फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने एक बयान में कहा कि, अगरतला रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच के दौरान पांच महिलाओं सहित नौ लोगों को पकडा गया। बयान के मुताबिक घटना के दिन अगरतला की RPF टीम ने GRP अगरतला के साथ संयुक्त रूप से अगरतला रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी ट्रेन में अवैध प्रवासियों के खिलाफ स्पेशल जांच की।
While checking they detected nine Bangladeshi including five females#Time8News #BreakingNews #Assam #Guwahati #Rohingya #Agartala @RPF_INDIA @RailNf
— Time8News (@time8news) December 19, 2022
बांग्लादेश और म्यांमार मूल के हैं रोहिंग्या
बयान के अनुसार इस विशेष जांच के दौरान संयुक्त टीम ने 9 बांग्लादेशियों को पकड़ा। 15 दिसंबर को पकड़े गए लोग पूछताछ के दौरान कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके और बाद में कबूल किया कि वे बांग्लादेश और म्यांमार मूल के हैं। अधिकारी ने बयान में कहा कि बाद में, सभी 9 बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को पकड़ लिया गया और RPF पोस्ट लाया गया। उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन लोगों को अगरतला में राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी अधिकारी को सौंप दिया गया।
स्रोत: इंडिया टीवी