Menu Close

एनसीईआरटी की किताबों में पढ़ाई जाएगी भगवद्गगीता, लोकसभा में केंद्र सरकार ने दी जानकारी

एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में अब श्रीमद भगवद गीता को शामिल किया गया है। लोकसभा में सरकार ने इसकी जानकारी दी गई। लोकसभा में सोमवार को एक लिखित उत्तर में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा छठी और सातवीं कक्षा में श्रीमद भगवद गीता के संदर्भ और ग्यारहवीं कक्षा की संस्कृत पाठ्य पुस्तकों में इसके श्लोकों को शामिल किया गया है।

लोगों से सुझाव भी मांगे गए

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी) ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के विकास की पहल की है, जहां  जमीनी स्तर से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों सहित विभिन्न हितधारकों से इनपुट आमंत्रित किए जाते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनईपी) 2022 के इस शताब्दी में ज्ञान शक्ति बनने के लिए हमें अपनी विरासत को समझना चाहिए और दुनिया को काम करने की भारतीय तरीका सीखना चाहिए।

स्रोत: zee business हिंदी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *