Menu Close

सनबर्न फेस्टिवल को दी हुई अनुमति वापस लें : हिन्दू जनजागृति समिति की उ.गोवा कलेक्टर से मांग

पणजी : हिंदू जनजागृति समिति ने उत्तर गोवा की कलेक्टर सुश्री मामू हागे (आईएएस) को ज्ञापन सौंपकर गोवा में 27 से 30 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले ‘सनबर्न’ उत्सव को दी गई अनुमति वापस लेने की मांग की है ।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल समेत भारत माता की जय के रामदास सवाईवेरेकर, हिन्दू रक्षा अघाड़ी के सुरेश दिचोलकर, श्रीमती हमश्री गाडेकर, श्री. राज बोरकर तथा सनातन संस्था की श्रीमती शुभा सावंत उपस्थित थीं ।

हिन्दू जनजागृति समिति के ज्ञापन में कहा गया है कि, ‘ईडीएम’ में अधिक मात्रा में ड्रग्स लेने से मृत्यु के अनेक मामले सामने आए हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोवा की छवि खराब हुई है। पर्यटन के नाम पर ‘ईडीएम’ को बढ़ावा देना नशे के व्यापार को बढ़ावा देने जैसा है। ‘सनबर्न’ जैसे ‘ईडीएम’ उत्सव युवा पीढ़ी में नशा पैदा कर रहे हैं और पाश्चात्य विकृतियों का महिमामंडन कर रहे हैं। सरकार को गोवा ‘ईडीएम’ मुक्त बनाना चाहिए। सरकार द्वारा ‘सनबर्न’ महोत्सव को दी गई स्वीकृति तत्काल वापस ली जाए और आयोजन की टिकट बिक्री पर रोक लगाई जाए। गोवा की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित किया जाना चाहिए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *