प्रतिबंध न लगाने पर आर-पार के लडाई की चेतावनी
अमरोहा में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं पठान फिल्म के विरोध में नारेबाजी करते हुए सीओ ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी धनोरा अरुण कुमार को मांग पत्र सौंपते हुए इस फिल्म को उत्तरप्रदेश में प्रतिबंध कराने की मांग उठाई है।
साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि शाहरुख खान की पठान फिल्म को उत्तरप्रदेश में प्रतिबंध नहीं किया गया तो हिंदू संगठन के लोग आर-पार की लड़ाई उत्तर प्रदेश में अपने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में लड़ने के लिए तैयार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांगों से भरा एक पत्र प्रधानमंत्री के नाम पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा।
जिला प्रभारी बोले – शाहरुख फिल्म से हिंदू संगठन आंदोलित
विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी हरिओम विश्वकर्मा ने बताया कि पठान मूवी को उत्तर प्रदेश में प्रतिबंध किए जाने की मांग को लेकर आज तमाम कार्यकर्ता धनौरा पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और पठान मूवी को प्रतिबंध की जाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
साथ ही बताया कि पठान मूवी में हिंदू धर्म की भावनाओं, हिंदू धर्म और भगवा रंग के बारे में तमाम गलत बातें की गई है। इससे उत्तर प्रदेश का हिंदू एवं पूरे भारतवर्ष का हिंदू जनमानस बहुत आंदोलित है।
फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाने पर दी आर-पार लड़ाई लड़ने की चेतावनी
मांग नहीं मानने पर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म को प्रतिबंध नहीं किया गया, तो हिंदू संगठन के लोग आर-पार की लड़ाई अपने प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लड़ने के लिए तैयार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
स्रोत: मनी भास्कर