Menu Close

(कहते हैं, ) उडुपी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर तथा गोकर्ण मंदिर धर्मादाय विभागको सौंपेंगे !

ज्येष्ठ कृष्ण ५ , कलियुग वर्ष ५११५

एक के बाद एक हिंदूविरोधी निर्णय लेनेवाले कर्नाटक कांग्रेसके हिंदूद्रोही मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ! उनका यह निर्णय उनके मनमें हिंदुओंके प्रति व्याप्त पूर्वग्रह ही दर्शाता है यदि हिंदुओंके मंदिर सार्वजनिक संपत्ति हैं, तो उसी उद्देश्यके गिरिजाघर / मस्जिद क्या सार्वजनिक संपत्ति नहीं हैं ? इनका नियंत्रण क्या धर्मादाय विभागके पास नहीं होना चाहिए ? हिंदुओ, कांग्रेस शासनके इस निर्णयका विरोध करें !


मैसूर – उडुपीका श्रीकृष्ण मंदिर तथा गोकर्ण मंदिर ये दोनों धर्मादाय विभागके अधिकारमें दिए जानेवाले हैं । यह सार्वजनिक संपत्ति है । अत: उसका नियंत्रण धर्मादाय विभागके पास होना चाहिए, ऐसा कर्नाटकके मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने बताया । ‘आउटलुक’ साप्ताहिकको दिए गए एक साक्षात्कारमें मुख्यमंत्रीने यह बताया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *