बरेली : सरकारी विद्यालय में ‘मेरे अल्लाह…’ प्रार्थना कराए जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने इसपर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन ने इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताते हुए कहा कि, हिंदू बहुलता क्षेत्र के विद्यालय में धार्मिक भावनाएं आहत की जा रहीं, मतांतरण की तैयारी हो रही। वहीं ये शिकायत मिलने पर आनन-फानन में अधिकारी भी सक्रिय हो गए। बुधवार रात को प्रधानाचार्य नाहिद सिद्दीकी एवं शिक्षामित्र वजरुद्दीन के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं माहौल खराब करने की धाराओं में प्राथमिकी लिख ली गई।
#बरेली के सरकारी स्कूल में बच्चों से जबरन 'मेरे अल्लाह' वाली प्रार्थना करवाई जा रही थी, और ये करवाने वाले थे प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी,जो बच्चा विरोध करता उसको धमकाया जाता था. फिलहाल शिकायत के बाद अधिकारियों ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है. pic.twitter.com/zM4UtRz98D
— Neetu jha (@ReporterNeetu) December 23, 2022
प्रार्थना का वीडियो वायरल
आपको बता दे की मामला थाना फरीदपुर के कमला नेहरू विद्यालय का है। स्थानीय हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि अध्यापक नायक सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरूद्दीन जानबूझकर हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नियत से सुबह छात्र-छात्राओ को इस्लामिक विधि से प्रार्थना करवा रहे हैं । यही नही बच्चों को धमकाया जा रहा है कि यही प्रार्थना करनी है। आरोप है कि दोनों टीचर छात्रों को इस्लाम धर्म की ओर प्रेरित करने के उददेश्य से यह काम कर रहे है। बच्चों में इस प्रार्थना से धर्मान्तरण करवाने की तैयारी की जा रही है। प्रार्थना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी टीचरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की गई है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक विद्यालय में प्रार्थना का वीडियो वायरल हुआ था. (Bareilly News) मामले में शिकायत मिलने के बाद आरोपी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उसके मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
स्रोत: india 24×7