-
‘हिन्दू जनसंघर्ष मोर्चे’में एकत्र हुए सहस्रावधि हिन्दू !
-
लव जिहाद एवं धर्मांतर विरोधी कानून की मांग !
नागपुर– लव जिहाद की बढती घटनाएं एवं उससे होनेवाला धर्मांतर, प्रलोभन एवं बलपूर्वक होनेवाला धर्मपरिवर्तन रोकने के लिए यहां ‘हिन्दू जनसंघर्ष मोर्चे’द्वारा एकत्र हुए सहस्रावधि हिन्दुओं ने महाराष्ट्र में तत्परता से लव जिहाद एवं धर्मांतरबंदी कानून बनाया जाए, ऐसी मांग की । शीतकालीन अधिवेशन की पार्श्वभूमि पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने विधानभवन पर यह मोर्चा निकालकर हिन्दुओं के अस्तित्व पर प्रतिबंध लगानेवाली इन घटनाओं को रोकने के लिए इसी अधिवेशन में यह कानून करने की मांग की है ।
संत, हिन्दुत्वनिष्ठ राजकीय पक्षों के विधायक, विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी मोर्चे के लिए उपस्थित थे । विदर्भ सहित महाराष्ट्र के विविध जिलों के विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता एवं धर्मप्रेमी सहस्रों की संख्या में मोर्चे में उत्स्फूर्तता से सहभागी हुए थे ।
२१ दिसंबर को यहां के यशवंत स्टेडियम से, हिन्दू जनसंघर्ष मोर्चे का प्रारंभ हुआ । इस मोर्चे में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन सहभागी हुए थे । महिला एवं युवतियां भी भारी संख्या में मोर्चे में सहभागी हुई थीं । इस अवसर पर हाथ में भगवे झंडे लेकर ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्रीराम’ ‘छत्रपति शिवाजी महाराजजी की जय हो’, ‘जय भवानी, जय शिवाजी’ की घोषणाएं दीं । अधिवक्ता, कीर्तनकार, उद्योजक आदि अनुशानपूर्ण पद्धति से सहभागी हुए थे । मोर्चा महाराष्ट्र बैंक, झांसी रानी चौक, वैरायटी चौक, फ्रीडम पार्क मार्ग से नागपुर विधान भवन के निकट विसर्जित हुआ । इस अवसर पर लव जिहादविरोधी तथा धर्मांतरबंदी कानून बनाने का निवेदन महाराष्ट्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया ।
हात में लिए फलकों द्वारा ‘हिन्दू युवतियों, लव जिहाद के षड्यंत्र की बलि न चढें’, ‘आफताब को फांसी दें’, ‘धर्मांतरित हुए हिन्दुओं को पुन: स्वधर्म में लाएं’, ‘आंतरधर्मीय विवाह पंजीयन न्यायालय में कर, वह कहीं लव जिहाद तो नहीं ? इसकी छानबीन की जाए´, ‘लव जिहाद की विषबेल कुचल दो’, ‘लव जिहाद के लिए होनेवाली आर्थिक आपूर्ति द्वारा होनेवाली आतंकवादी कार्यवाहियों की पूछताछ की जाए, लव जिहाद एवं धर्मांतर रोकने के लिए पुलिस की विशेष शाखा स्थापित की जाए आदि मांगें की गईं ।
मोर्चे में सहभागी संगठन !
इस विशाल मोर्चे में ‘वारकरी संप्रदाय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ, पूज्य शदानी दरबार, राष्ट्रीय युवा गठबंधन, राजपूत करनी सेना, विश्व सनातन संघ, नाथुराम हिन्दू महासभा, अखिल विश्व सरयूपारिण ब्राह्मण महासंघ, वैश्य एकता परिषद, राष्ट्रीय वारकरी परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, पुरोहित महासंघ, धर्मवीर आध्यात्मिक आघाडी, जैन संगठन, स्वामी समर्थ संप्रदाय, श्री संप्रदाय, इस्कॉन, गायत्री परिवार, हिन्दू विधिज्ञ परिषद, रणरागिणी, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति इन संगठनों सहित भाजप, बाळासाहेब की शिवसेना, शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे’, आदि संगठन सहभागी हुए थे ।
आंदोलन में सहभागी राजकीय नेता !
बाळासाहेब की शिवसेना पक्ष के मुख्य प्रतोद विधायक श्री. भरतशेठ गोगावले, विधायक श्री. महेंद्र दळवी, विधायक श्री. महेंद्र थोरवे, भाजप के विधायक श्री. मंगेश चव्हाण, भूतपूर्व मंत्री एवं भाजप के नेता डॉ. परिणय फुके