आतंकी संगठन अलकायदा ने देश में कथित ईशनिंदा को लेकर भारतीयों, हिंदुओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उसने मुस्लिम देशों से भारतीयों, भारतीय उत्पादों और अरब देशों में काम कर रहे हिंदुओं का बहिष्कार करने का आवाहन किया है।
दरअसल आतंकी संगठन की पत्रिका में प्रकाशित लेखों में से एक में भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा गया है। इसके अलावा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी का जिक्र करते हुए देश में ईशनिंदा विवाद के बारे में बात की गई है। इस लेख में सभी मुस्लिमों और मुस्लिम देशों को भारत के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा है।
Al-Qaidas once again targets India over remark made by Nupur Sharma. Al-Qaida called on all Muslim countries to boycott India, Indian products, & to expel Hindus working in Arab countries.
If the Arab countries implement this, it means they support Al-Qaida. Simple ? pic.twitter.com/ahwTjLys3X
— Āyudhika (@Satyamev1310) December 28, 2022
कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए मांगी मदद
अलकायदा की पत्रिका में प्रकाशित लेख में लिखा है कि मुस्लिम जगत में चुप्पी की वजह से भारत की हिंदुवादी सरकार ने हद पार कर पैगंबर मोहम्मद का अपमान कर दिया। इसके अलावा अलकायदा ने कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मुसलमानों से मदद मांगी है।
प्रकाशित लेख में आगे कहा गया,’हम इस हिंदू सरकार के खिलाफ एकजुट होने और भारत में अपने भाइयों-बहनों की मदद का आह्वान करता हूं ताकि अल्लाह के दुश्मन हमारे पैगंबर के खिलाफ इस तरह के अपमानजनक अपराध को दोहराने की हिम्मत न कर सकें।
मोदी के समर्थकों में यह रहने देना पैगंबर का अपमान
आगे लिखा-‘हम सभी मुसलमानों, विशेष रूप से व्यापारियों को भी भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने, हिंदू कर्मचारियों की नौकरी छीनने और उन्हें मुस्लिम देशों से बाहर निकालने का आह्वान करते हैं। मोदी के लाखों समर्थकों को पैगंबर के प्रायद्वीप में रहने देना एक अपमान है।’ पत्रिका में 9/11 के हाईजैकर्स की तस्वीरें प्रकाशित कर उन्हें हेरो बताया गया है।
स्रोत : आज तक