Menu Close

‘इस्लाम कबूलो या घर बेच कर चले जाओ’: बलरामपुर में हिंदू परिवार को मिली धमकी

  • वीडियो में पत्थर-डंडे लिए गाली देती दिखीं धर्मांध महिलाएं

  • जबरन धर्मांतरण के आरोप में 7 के खिलाफ केस, 3 महिलाएं गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक समुदाय विशेष की तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने और एक धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

इस मामले की शिकायत कॉपी के अनुसार, घटना रेहरा बाजार थानाक्षेत्र के गांव जाफराबाद की है। यहां दीपा निषाद अपने परिवार के साथ रहती है। दीपा का कहना है कि उनके घर के तीन तरफ अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी है। आरोप है कि, इसी गांव की मोहर्रमा, शहज़ादी, साहिबा नाम की महिलाएं अपने घर के इरफान, सोनू और अफरीद के साथ दीपा की कई बार पिटाई कर चुकी हैं।

शिकायत में अमीरजादे और इरफ़ान नाम के व्यक्तियों पर आरोप है कि वह अपने गांव को मुस्लिम बहुल इलाका बता कर पीड़िता को घर बेच कर कहीं चले जाने या धर्म बदल कर मुस्लिम बन जाने की धमकी देता है। इन दोनों में कोई विकल्प न चुनने पर पीड़िता को परिवार सहित कत्ल करने की धमकी भी दी जाती है। दीपा के मुताबिक जब उन्होंने आरोपितों की शिकायत रेहरा थाने में की, तब उसके भाई का ही पुलिस ने शांतिभंग की धारा 151 IPC में चालान कर दिया। इस दौरान आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

शिकायत में दीपा ने आगे बताया कि जब उन्होंने घर बेच कर भागने और इस्लाम कबूलने से मना कर दिया तब आरोपितों द्वारा उनके परिवार की बेरहमी से पिटाई की गई। 17 दिसम्बर 2022 की घटना का जिक्र करते हुए दीपा ने बताया कि उस दिन आरोपितों ने उसे और उसकी बहन को बेरहमी से मारा-पीटा। इस दौरान दीपा के साथ छेड़छाड़ करते हुए अमीरजादे ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए खुद से जबरन बात करने का दबाव बनाया। यह शिकायत 20 दिसंबर, 2022 को दी गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में अपने साथ हुई प्रताड़ना का वीडियो होने का भी दावा किया है। इस घटना के वायरल वीडियो में कुछ महिलाओं को गांव में विवाद करते देखा जा सकता है। वीडियो में महिलाओं के हाथों में पत्थर और डंडे देखे जा सकते हैं और वो किसी को गालियां दे रही हैं। बलरामपुर पुलिस का इस मामले में कहना है कि केस में FIR दर्ज कर के जांच करवाई जा रही है।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *