Menu Close

वक्फ कानून रहित करने की संगठित होकर मांग करें – मनोज खाडये, हिन्दू जनजागृति समिति

परशुरामभूमि चिपळूण में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा’ संपन्न !

  • सभा में ५५०० हिन्दू धर्मप्रेमी उपस्थित

  • परशुरामभूमि पर हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में ‘वक्फ कानून’ एवं ‘हलाल जिहाद’ का तीव्र विरोध करने का हिन्दुओं का निर्धार !

चिपळूण – आज भारतीय सेना के पास सर्वाधिक १८ लाख एकड, भारतीय रेलवे के पास १२ लाख एकड और तीसरे क्रमांक पर सर्वाधिक अर्थात  ८ लाख एकड भूमि वक्फ बोर्ड के पास है । रत्नागिरी के, चिपळूण की भूमि भी वक्फ बोर्ड के नियंत्रण में है, जो कि अब तक हमें पता ही नहीं है । काँग्रेस सरकार ने ‘वक्फ बोर्ड कानून’में किए सुधार के कारण हिन्दू, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध एवं अन्य गैरमुसलमानों की किसी भी संप‌‌‌‌त्ति को वक्फ बोर्ड की संपत्ति के रूप में घोषित करने का अत्यंत भयानक अधिकार मिला है । कुछ दिनों पूर्व  तमिलनाडु का तिरूचेथुरई नामक गांव वक्फ बोर्ड की संपत्ति के रूप में घोषित कर दिया गया है। इस गांव में श्री चंद्रशेखर स्वामीजी का मंदिर २ सहस्र वर्ष पुराना है । तब तो इस्लाम अस्तित्व में भी नहीं था ।

कुडाल में एक युवक को कुछ दिन पहले कुछ मुसलमान पहाडी की ओर जाते दिखाई दिए । उसने जब पूछताछ की तब उन मुसलमानों ने कहा , ´´हमें अल्लाह ने पहाडी पर जाकर धार्मिक विधि करने के लिए कहा है, हम वह करने जा रहे हैं । यदि तुमने रोका, तो तुम्हें पाप लगेगा ।’’ उस युवक ने पहाडी पर जाकर देखा कि वहां पत्थर लगाकर हरी चादर डाली थी । यह उस भूमि का वक्फ बोर्ड द्वारा हथियाई जाने का पहला कदम है ।

वक्फ कानून के नाम पर भारतीयों की संपत्ति हडप ली जा रही है । यह लैंड जिहाद ही होने से प्रधानमंत्री यह पाशविक वक्फ कानून समय रहते ही रहित करें, ऐसी संगठितरूप से जोरदार मांग करें, ऐसा आवाहन हिन्दुू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने किया ।

परशुरामभूमि चिपळूण में स्थापन हुई हिन्दू जनजागृति समिति का ध्येय हिन्दू राष्ट्र स्थापना का है । इसी राष्ट्र जागृति के उद्देश्य से समिति की ओर से २६ दिसंबर को हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन किया गया था । ‌यह सभा यहां के पुराने श्री कालभैरव मंदिर का निकट नए मैदान में संपन्न हुई । इस सभा में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए श्री. मनोज खाडये बोल रहे थे ।

इस अवसर पर व्यासपीठ पर सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडये एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता नीलेश सांगोलकर उपस्थित थे । इस सभा में ५ सहस्र ५०० हिन्दू धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

श्री. मनोज खाडये आगे बोले, ‘‘२०२५ में गुढीपाडवा (नवसंवत्सरारंभ) हिन्दू राष्ट्र का गुढीपाडवा होनेवाला है । वह आनंद से नहीं मिलेगा । युगांतर में संघर्ष होता है और हिन्दू राष्ट्र के लिए संघर्ष होना निश्चित है । हिन्दू राष्ट्र देखने के लिए मुझे क्या करना है, यह समझने के लिए आज की सभा है । हिन्दू राष्ट्र का पहला झंडा चिपळूण में फहराया जाएगा । कोकणभूमि को धर्मांतर का अड्डा बनने का स्वप्न देखा जा रहा है । इसलिए हमें ऐसे प्रयत्न करने हैं कि एक भी हिन्दू धर्मांतरित नहीं होगा । लव जिहाद के विरोध में केवल मोर्चा निकालकर रुक नहीं जाना है, अपितु देश में  एक भी श्रद्धा वालकर न होने पाए, ऐसी स्थिति निर्माण करनी है ।’’ (श्रद्धा वालकर नामक हिन्दू युवती की आफताब पुनावाला, इस मुसलमान युवक ने ३५ टुकडे कर हत्या की ।)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *