Menu Close

केरल में पीएफआई पर NIA की बड़ी कार्रवाई, 56 ठिकानों पर ताबडतोड छापेमारी

तिरुवनंतपुरम: केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जहां गुरुवार तड़के एनआईए की टीम ने पीएफआई के करीब 56 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। पीएफआई पर लगे बैन के बाद से ही एनआईए की नजरें इसको लेकर चौकन्नी हैं। बीते महीनों पहले एक बार एनआईए ने ऐसी ही बड़ी कार्रवाई कर पीएफआई के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। पीएफआई पर सितंबर महीने में आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूहों से रिश्तों की बात सामने आई थी। जिसके बाद पीएफआई और इससे जुड़े करीब आठ सहयोगी संगठनों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया था।

दोबारा से PFI संगठन को खड़ा करने की कोशिश

बताया जा रहा है कि पीएफआई के लोग दोबारा से संगठन को अमल में लाने की कोशिशें कर रहे थे। जिसके लिए ये लोग संगठन को नए नाम से पुनर्जीवित करना चाह रहे थे। इसी बात की भनक खुफिया इनपुट के जरिए एनआईए को पता चल गई। जिसके बाद एनआईए की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एनार्कुलम और तिरुवनंतपुरम स्थित पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

स्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *