-
अमरीना ने राधिका बनकर प्रेमी पप्पू से रचाई शादी
-
अमरीना ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना
-
अमरीना ने कहा कि हिंदू बनने के बाद उसे तीन तलाक का डर नहीं
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 21 साल की अमरीना ने अपना धर्म बदलकर हिंदू युवक से शादी रचा ली। यूपी के बिजनौर की रहने वाली अमरीना ने पहले बरेली के अगस्तय मुनि आश्रम मंदिर में धर्म परिवर्तन किया और अमरीना से राधिका बन गई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी पप्पू कोरी से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। पप्पू बरेली से सटे रामपुर के एक गांव का रहने वाला है।अगस्तय मुनी आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने दोनों की हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कराई। इससे पहले भी पंडित केके शंखधर 64 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू युवकों से करा चुके हैं।
बिजनौर जिले के सादात कोतवाली क्षेत्र के कुलारकी की रहने वाली अमरीना ने बताया कि ‘मैं बालिग हूं, और आधार कार्ड में मेरी जन्म तारीख 9 अगस्त 2000 है।’ अमरीना ने बताया कि अक्टूबर 2020 में मेरे मोबाइल पर एक अनजान युवक की कॉल आई। बाद में जब कॉल बैक की तो वह काॅल पप्पू ने उठाई। युवक पप्पू ने बताया कि गलती से कॉल लग गई। एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई।
अब नहीं है तीन तलाक का डर
युवती अमरीना उर्फ राधिक ने बताया कि मेरे परिवार वाले लगातार मुझे धमकी दे रहे थे। मैंने प्यार की खातिर अपना घर, धर्म और परिवार छोड़ दिया। अब हमेशा हिंदू बनकर रहूंगी। हिंदुओं में तीन तलाक नहीं देते, यहां तो पता नहीं कब तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया जाए। हमारे पड़ोस के रहने वाले युवती जिसका निकाह पांच साल पहले हुआ, पति ने पीटकर 3 तलाक देकर घर से निकाल दिया था। अब मैं बालिग हूं तो अपनी मर्जी से मैंने शादी की है।
एक महीने में तीन मुस्लिम युवतियों ने किया धर्म परिवर्तन
अमरीना उर्फ राधिका ने बताया कि उसने खुद शादी करने के लिउए अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी पप्पू के घर पहुंची। अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर लिया। यूपी का बरेली इस समय धर्म परिवर्तन को लेकर चर्चाओं में है। पिछले एक महीने में मुस्लिम युवती का हिंदू लड़के से शादी करने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 30 नवंबर को शहनाज उर्फ सुमन ने धर्म परविर्तन कर अपने प्रेमी अजय से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। 30 नवंबर को ही इरम सैफी ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम स्वाति रख लिया और अपने प्रेमी आदेश से शादी की।
स्रोत: news 18 हिंदी