Menu Close

संभाजीनगर में लैंड जिहाद : अब्बास हुसैन और मीर अयाज अली ने सिख परिवार के घर पर किया कब्जा

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में लगातार जिहादियों का नंगानाच जारी है। अब सिख भाई के घर भी सुरक्षित नहीं है। बता दें कि संभाजीनगर में अब्बास हुसैन और मीर अयाज अली ने हिंदू सिख भाई बलदेव सिंह नारायण सिंह सरदार के घर का ताला तोड़कर घर पर अवैध कब्जा कर लिया है।

वहीं पुलिस को सरदार बलदेव सिंह द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद भी वह लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा लगा कर थक चुके है लेकिन अभी तक उन्हें कोई न्याय नहीं मिला है। वहीं पीडित ने परेशान होकर सुदर्शन न्यूज से मदद की गुहार लगाकर न्याय की मांग की है।

बता दें कि, पूरा मामला संभाजीनगर के भोइवाड़ा कोतवालपुरा परिसर का है जहां पर पिछले कुछ वर्षों पहले सिख भाई बलदेव सिंह ने एक हिंदू परिवार से घर खरीदा था। जिसके ओरिजिनल दस्तावेज भी बलदेव सिंह सरदार के पास मौजूद है।

समाचारपत्रों में जाहिर प्रगटन भी दिया हुआ है। कुछ पर्सनल काम से बलदेव सिंह और उनका परिवार कहीं बाहर गए हुए थे। उस दौरान अब्बास हुसैन और मीर अयाज अली ने कुछ मुस्लिम गुंडे लाकर सिख भाई के घर पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं घर के अंदर कुछ मुस्लिम औरतों को बिठा दिया और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया है।

स्रोत: सुदर्शन news

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *