Menu Close

योग कक्षाओं के बहाने युवाओं को आतंकी गतिविधियों में फंसाता था पीएफआई, NIA के आरोपपत्र में खुलासा

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर एनआईए ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद की एक विशेष अदालत में पीएफआई के 11 सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इन सभी पर योग कक्षा की आड़ में आतंकियों को प्रशिक्षित करने के आरोप हैं।

ऐसे ही शिविरों में आतंकी गतिविधियों के लिए मुस्लिम युवकों की भर्ती से संबंधित मामले दर्ज हैं। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि पीएफआई में भर्ती होने के बाद मुस्लिम युवाओं को योग कक्षाओं और शारीरिक शिक्षा की आड़ में प्रशिक्षण शिविरों में उन्हें चाकू, दरांती और लोहे की छड़ें चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। इन युवाओं को सिखाया जाता था कि कैसे किसी के कमजोर शरीर के अंगों, जैसे कि गले, पेट और सिर पर हमला करना है। बीते दिन ही एनआईए ने केरल में पीएफआई के 58 ठिकानों पर छापे मारे थे और कई अहम दस्तावेजों को हासिल किया था। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि पीएफआई के कुछ नेता नाम बदलकर पीएफआई को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई।

केरल : युवाओं को आतंक का प्रशिक्षण देने वाला वकील गिरफ्तार

नई दिल्ली। एनआईए ने केरल में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ‘गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों’ से जुड़े एक मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में 56 स्थानों पर छापेमारी के बाद, एर्णाकुलम जिले का एडवनक्कड़ निवासी मोहम्मद मुबारक एआई इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 14वां व्यक्ति है। अधिकारी ने कहा, मुबारक पीएफआई का ‘मार्शल आर्ट्स’ और ‘हिट स्क्वाड’ प्रशिक्षक/सदस्य है। वह केरल उच्च न्यायालय में वकालत कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान उसके घर से बैडमिंटन रैकेट के बैग में छुपाकर रखी गई कुल्हाड़ी, तलवार सहित कई हथियार बरामद किए गए।

स्रोत: अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *