Menu Close

राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणद्वारा चोलाकालीन शिवमंदिर तोडनेका धोखा

ज्येष्ठ कृष्ण ५ , कलियुग वर्ष ५११५

मार्गपर स्थित चर्च एवं मस्जिदकी रक्षाके लिए ईसाई एवं मुसलमानोंद्वारा किए गए आंदोलन सफल होते हैं । अतः हिंदू अपने मंदिरकी रक्षाके लिए आंदोलन क्यों न करें ? क्या देशमें हिंदू बहिष्कृत हैं ?

चेन्नई – राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणद्वारा तामिलनाडूके कुंभकोनम तहसीलके मनंबडी गांवमें १ सहस्र वर्ष पुराना चोलाकालीन शिवमंदिर तोडनेका षडयंत्र रचा जा रहा है । तंजावर-विक्किरवंदी चौपदरी महामार्ग प्रकल्पकी आडमें राष्ट्रीय प्राधिकरणद्वारा मंदिर गिरानेका निर्णय  लिया गया है । गांवके निवासी, इतिहासकार एवं पुरातत्वशास्त्रज्ञोंने प्राचीन मंदिर तोडनेके लिए तीव्र विरोध दर्शाया है एवं उन्होंने राज्य सरकार तथा राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरणसे मंदिरकी रक्षाके लिए महामार्ग अन्यत्र मोडनेकी मांग की है । यह मंदिर शिल्पकलाका एक उत्कृष्ट उदाहरण है । राजेंद्र चोला नामक राजाने इस मंदिरका निर्माण करवाया था ।

स्त्रोत : दनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *