Menu Close

हिन्दुओं के तीव्र विरोध के पश्चात ‘सोनी’ ने श्रद्धा हत्याकांड तथ्यों से छेडछाड करनेवाला क्राइम पेट्रोल का एपिसोड हटाया

हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भी ‘सोनी’ के कार्यालय में जाकर प्रस्तुत किया गया था ज्ञापन

श्रद्धा वालकर नृशंस हत्या पर आधारित क्राइम पेट्रोल के इस एपिसोड में पीड़िता श्रद्धा को एक ईसाई लड़की ‘एना फर्नांडिस’ के रूप में दिखाया गया था। वहीं, उसकी हत्या करने वाले आफताब पूनावाला को ‘मिहिर’ के रूप में प्रस्तुत किया गया था। यह एपिसोड ‘अहमदाबाद-पुणे मर्डर’ नाम से दिखाया गया था । हिन्दुओं को यह ज्ञात होने पर सभीं ओर से सोनी का जोरदार विरोध करना शुरु हुआ । ट्विटर पर भी #BoycottSonyTV यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ।  फलस्वरूप सोनी को यह एपिसोड हटाने के लिए विवश होना पडा। उन्होंने ट्विट कर कहा कि, ‘‘यह एपिसोड हमने हटा दिया है । साथ ही इससे किसी की भावना आहत हुई है, उसके लिए हम क्षमा चाहते है’’।

कल हिन्दू जनजागृति समित ने भी गुरुग्राम स्थित सोनी टीवी के कार्यालय में जाकर ज्ञापन प्रस्तुत किया, किंतु प्रथम सोनी के अधिकारियों ने उसे अस्वीकार किया । कुछ देर बाद फोन कर उसे स्वीकार किया गया । इसमें समिति ने भी यह एपिसोड हटाने की मांग की थी ।

 


1 जन‍वरी

#BoycottSonyTV : श्रद्धा को बना दिया ‘ईसाई’, टुकडे करने वाले आफताब को ‘मिहिर’: क्राइम पेट्रोल में तथ्यों के साथ छेडछाड

सोनी टीवी का क्राइम बेस्ड शो क्राइम पेट्रोल (Crime patrol) की निर्माताओं की तरफ से दावा किया जाता है कि कहानियाँ ‘सत्य घटनाओं पर आधारित’ होती हैं। दर्शक इस वजह से इसे ज्यादा पसंद करते हैं। पिछले दिनों क्राइम पेट्रोल में श्रद्धा मर्डर मामले पर आधारित कहानी प्रसारित की गई। सत्य घटनाओं पर आधारित शो बनाने का दावा करने वालों ने न सिर्फ तथ्यों के साथ छेड़-छाड़ की बल्कि पीड़िता और आरोपित के धार्मिक पहचान को भी बदल दिया।

श्रद्धा वालकर नृशंस हत्या पर आधारित क्राइम पेट्रोल के इस एपिसोड में पीड़िता श्रद्धा को एक ईसाई लड़की ‘एना फर्नांडिस’ के रूप में दिखाया गया है। वहीं, उसकी हत्या करने वाले आफताब पूनावाला को ‘मिहिर’ के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस एपिसोड में दोनों को एक मंदिर में विवाह रचाते भी दिखाया गया है। एपिसोड में दोनों को पुणे में शिफ्ट होते दिखाया गया है। जबकि श्रद्धा और आफताब दिल्ली शिफ्ट हुए थे। जहाँ आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके 35 टुकड़ों को अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था। इस एपिसोड में मिहिर की मां को एक मंदिर जाने वाली धार्मिक स्त्री के रुप में दिखाया गया है। इस दृश्य को फिलमाने की वजह यही है जिससे हत्यारा हिंदू लगे। जबकि आपको पता है कि आफताब एक मुस्लिम था।

यह एपिसोड फिलहाल SONY LIV पर उपलब्ध है। साथ ही इसे क्राइम पेट्रोल के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है।

SONY LIV पर इस एपिसोड की संख्या 212 है और क्राइम पेट्रोल 2.0 के तहत इसे ‘अहमदाबाद-पुणे’ हत्या का नाम दिया गया है। Sony LIV ऐप के इस स्क्रीनशॉट में आप लाल रंग से चिह्नित उक्त एपिसोड को देख सकते हैं।

बता दें कि, 14 नवंबर को, दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की छह महीने पुरानी हत्या के मामले को सुलझाया और आफताब पूनावाला को उसकी हत्या करने और फिर उसे 35 छोटे टुकड़ों में काटने के आरोप में गिरफ्तार किया। आफताब ने 18 मई को हत्या को अंजाम दिया और उसके शरीर के अंगों को फ्रिज में रख दिया। फिर उसने अगले 18 दिनों के दौरान शरीर के टुकड़ों को दिल्ली के महरौली के जंगल में ठिकाने लगा दिया।

ट्विटर पर भी ट्रेंड हुआ #BoycottSony

सोशल मीडिया पर चैनल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोगों का कहना है कि चैनल के अंदर असली गुनहगार का नाम लेने की हिम्मत नहीं है ।

 

स्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *