Menu Close

तेलंगाना : हिन्दुत्‍वनिष्ठ संगठन एवं भक्तों के विरोध के बाद अय्यप्पा स्वामी पर अभद्र टिप्पणी करनेवाले बसपा नेता बैरी नरेश गिरफ्तार

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

भारत नास्तिक संघ के राज्य अद्यक्ष बैरी नरेश ने 26 दिसंबर को वारंगल जिले की एक सभा में अय्यप्पा स्वामी के जन्म रहस्य के बारे में बोलते हुए अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां की। साक्षात्‌ भगवान शिव और विष्णु मूर्ति के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी । इस विषय में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में विविध हिंदू संगठन और अय्यप्पा स्वामी के भक्त रास्ते पर उतरकर तुरंत ही उनके गिरफ्तारी की मांग की गई। 200 से अधिक स्थानों पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। भाग्यनगर में साइबर क्राइम में FIR दर्ज हुई थी।

30 दिसंबर को भाग्यनगर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने हिंदू जनजागृति समिति और विविध हिन्दू संगठन तथा भाग्यनगर अय्यप्पा सेवा समिति, अखिल भारत अय्यप्पा सेवा समिति ने मिलकर आंदोलन किया और साइबर क्राइम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस को निवेदन दिया गया जिसमें बैरी नरेश को 24 घंटे में गिरफ्तार करने तथा आगे कोई भी सभा मे इन्हें बात करने की अनुमती नही देने की मांग की गई ।

आंदोलन में मांग करते समय हिन्दू जनजागृति समिति के तेलंगाना समन्वयक श्री. चेतन गाडी

इस संदर्भ में हिंदू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक चेतन गाडी ने कहा, ‘भारत नास्तिक समाज’ इस संगठन के अंतर्गत विविध जगह नास्तिक सभाए आयोजन करके जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं । अपने आप को अंबेडकरवादी बताकर देवी-देवता और हमारे धर्म ग्रंथ पर निरंतर टीका करते रहते हैं । इस संस्था के पीछे कौनसी शक्तियां काम कर रही है, मिशनरीज या इस्लामिक शक्तियां या कम्युनिस्ट पार्टी इनके पीछे खड़े हैं ? एक एजेंडे के तहत हिन्दुओं में फूट डालने के लिए SC-ST वर्ग को हिंदू समाज से अलग करने के लिए यह लोग काम कर रहे हैं। इसकी केंद्र सरकार ने जांच करनी चाहिए और इस संस्था पर प्रतिबंध लगाना चाहिए । रेंजर्ला राजेश, बैरी नरेश आर.एस.प्रवीण कुमार जैसे अनेक नेता जाहीर सभाओं में हिंदू धर्म का विडंबन करते हैं हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते है।

बैरी नरेश की गिऱफ्तारी के बाद तुरंत CPI ने एक प्रेस नोट निकल कर कहा कि, बैरी नरेश को बंदी बनाना ये संविधान का विरोध में है। तेलंगाना पुलिस और सरकार का हम निषेध करते है। इस से नास्तिक समाज के पीछे कौन है, ये स्पष्ट होता है।

इस के बाद अगले दिन 31 दिसंबर को भाग्यलक्ष्मी मंदिर में सामूहिक आरती के कार्यक्रम करने के बाद वापस सभी हिंदू संस्थाएं और अय्यप्पा सेवा समिति सब मिलकर फिर एक बार सरकार को मांग की गई और चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर नरेश को बंदी नही नहीं बनाया तो परिणाम बहुत ही गंभीर होगा, हजारों की संख्या में हिंदू रास्ते पर उतरेंगे। यह चेतावनी देने के बाद 1 घंटे में तेलंगाना पुलिस इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 14 दिन का रिमांड में डाला है ।

इस व्यक्ति ने इसके पहले भी निरंतर हिंदू धर्म को लक्ष्य किया है । उनके यूट्यूब में यह सभी वीडियोस आज भी मौजूद है। इसलिए बैरी नरेश पर पीडी एक्ट लगाने की भी मांग की गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *