उज्जैन में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी में कुछ जिहादियों ने छत पर चढ़कर श्रद्धालुओं के ऊपर पानी से कुल्ला किया और उनपर थूका। इस मामले में शिकायत मिलने पर खाराकुआ थाना पुलिस ने कई धाराओं में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें से दो नाबालिग आरोपी थे। वहीं, उज्जैन प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बालिग आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया।
उज्जैन में सावन के दूसरे सोमवार भगवान महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं के ऊपर थूकने वाले आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया
• इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. pic.twitter.com/NwFaox0CdO
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) July 19, 2023
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि महाकाल की सवारी में शामिल श्रद्धालुओं ने थाना खाराकुआ में शिकायत दर्ज कराई थी कि अदनान और उसके दो साथियों ने उपरी मंजिल से श्रद्धालुओं पर कुल्ला किया और थूका। इस मामले में शिकायत मिलने पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दो आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है जबकि एक आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी अदनान के 3 मंजिला मकान पर बुलडोजर चला दिया गया है।
स्रोत : एबीपी
१८ जुलार्इ
उज्जैन : महाकाल शोभायात्रा के दौरान छत पर खडे धर्मांध युवकों ने भक्तों पर थूका, तीन गिरफ्तार
तोडे जा सकते हैं मकान
सावन के दूसरे साेमवार को निकली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने का मामला सामने आया है। छत पर खड़े तीन धर्मांध युवकों ने भक्तों पर थूका। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार आरोपितों के मकान तोड़ने की कार्रवाई भी की जाएगी।
छत पर खड़े तीन युवकों ने भक्तों पर थूका, वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।#mpnews #ujjainnews #mahakasawari #Naidunia https://t.co/YARnb3p9ZI pic.twitter.com/K26thqFqjp
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 17, 2023
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकल रही थी। सवारी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए टंकी चौक पहुंची थी। यहां बहुमंजिला भवन पर तीन युवक खड़े हुए थे। सवारी के गुजरने के दौरान युवकों द्वारा नीचे खड़े भक्तों पर थूका गया।
नीचे खड़े कुछ युवकों ने इस करतूत का मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसमें युवक थूकते हुए और कुल्ला करते हुए नजर आ रहे है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सावन लोट निवासी भेरूगढ़ नाका चौराहा की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
3 people named Adnan, Sufiyan and Ashraf arrested for spitting on the Mahakal procession in Ujjain.
Accused were identified & arrested after several videos recorded by devotees went viral on social media. pic.twitter.com/OtnKLZZmsn
— Anshul Saxena (@AskAnshul) July 18, 2023
मामले की जानकारी लगने पर हिंदूवादी संगठन के सदस्य खाराकुआं थाने पर एकत्र हो गए और जमकर नारेबाजी की। इस पर भारी पुलिस बल थाने पर पहुंच गया। लोगों की मांग थी कि आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी ओर अन्य पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे और एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी ओपी मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा।
एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि महाकाल सवारी के दौरान भजन मंडली एवं ढोल नगाड़ा बजाने वाले कुछ लोग सवारी में गुजर रहे थे, जिनके ऊपर एक मकान के ऊपर से कुछ युवकों द्वारा पानी पीकर थूका गया। इस परथाना खाराकुआं में धारा 295 ए , 153 ए , 505 , 296 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तत्काल तीन संदिग्ध युवकों को तत्काल हिरासत में लेकर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है।
स्रोत : नई दुनिया