Menu Close

WhatsApp की ओर से शेअर किए विश्व के नक्शे में भारत का गलत नक्शा, सरकार की फटकार के बाद मांगनी पडी माफी

नई दिल्ली – ‍वॉट्स एप ने नए साल समारोह के अवसर पर ‍विश्व के नक्शे को शेयर किया गया था, जिसमें भारत का गलत नक्शा दिखाया गया था। इस नक्शे में भारत के कई हिस्सों को पाकिस्तान और चीन का बताया गया था। WhatsApp की इस गलती पर सरकरा की ओर से कंपनी को फटकार लगाई गई। आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा कि, WhatsApp इस नक्शे को तुरंत ठीक करें । उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि, यदि भारत में आपको काम करना है, तो भारत का सही नक्शा दिखाना होगा।

सरकार की फटकार के बाद मांगी माफी

सरकार की सख्ती के बाद WhatsApp को अपनी इस गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी है। WhatsApp ने मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि, ‘हमारी इस तरह के बिना इरादतन वाली गलती को उजागर करने के लिए आपका धन्यवाद। कंपनी की तरफ से गलती को सुधार दिया गया है। WhatsApp इस गलती के लिए आपसे माफी मांगती है। हम सुनिश्चित करेंगे को दोबारा इस तरह की गलती न हो।’

पहले भी गूगल और बाकी टेक कंपनियां कर चुकी है ऐसी गलती

वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह से भारत का गलत नक्शा पेश किया जा रहा हो। इससे पहले गूगल मैप और अन्य टेक कंपनियों की तरफ से भी भारत का गलत नक्शा पेश किया जा चुका है। बता दें कि टेक कंपनियां भारत में भारत के नक्शे को अलग तरह से पेश करती हैं, जबकि बाकी दुनिया में POK और चीनी कब्जे वाले भारत के हिस्से को विवादित भूमि के तौर पर दिखाती हैं। हालांकि कई बार इन कंपनियों को POK को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है। वही अक्साई चीन को चीन का हिस्सा बताया था। इस तरह की गलतियां बार-बार हो रही है।

स्रोत: नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *