Menu Close

जम्मू में जहां 4 हिंदुओं की हुई हत्या, वहीं आज धमाका :दो बच्चियों की मौत, आतंकियों ने आधार कार्ड देखकर की थीं हत्याएं

राजौरी के डांगरी में सोमवार सुबह IED ब्लास्ट के बाद की तस्वीर।

जम्मू में राजौरी जिले के डांगरी गांव में सोमवार सुबह IED ब्लास्ट हुआ। इसमें दो बच्चियों की मौत हो गई। 4 घायल हैं। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में 4 हिंदुओं की जान चली गई थी और 7 घायल हैं।

ADGP मुकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। NIA की टीम भी यहां जांच करेगी। एक IED मिला था, उसे इलाके से हटा दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ऐसी आशंका है कि रविवार शाम फायरिंग के बाद ही आतंकवादियों ने घर में IED रख दिया होगा।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को डांगरी गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सहायता दी जाएगा। साथ ही इन परिवारों के एक-एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।

उमर अब्दुल्ला बोले- सुरक्षाबलों से लापरवाही हुई

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया- मैं राजौरी जिले में इस लक्षित हमले की निंदा करता हूं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। IED धमाके के बाद भी उन्होंने ट्वीट किया। इसमें लिखा- सुरक्षाबलों की ओर से इस स्पष्ट लापरवाही की जांच की जानी चाहिए। अतीत में सीखे गए सबकों ने हमें सिखाया है कि मुठभेड़ों/हमलों की जगहों को पूरी तरह से सर्च किए बिना उन्हें लोकल को नहीं सौंपना चाहिए। राजौरी में इस SOP का पालन क्यों नहीं किया गया?

फारूक अब्दुल्ला बोले- देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा

राजौरी में हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा- ये बहुत दुख की बात है कि आतंकवाद अभी भी इस रियासत में चल रहा है। बेगुनाहों को मारा जा रहा है। पूरे देश में जिस तरह की नफरत फैलाई जा रही है, ये उसी का नतीजा है। आज मुसलमान को अलग और हिंदुओं को अलग खड़ा किया जा रहा है। कौन जिम्मेदार है? कौन नफरत फैला रहा है? इस पर गृह मंत्रालय में रास्ता निकालने की जरूरत है।

डांगरी में प्रदर्शन के बाद धमाका, यहीं कल आधार कार्ड देख आतंकियों ने हत्याएं की

डांगरी में हिंदुओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके खत्म होने के कुछ देर बाद ही एक घर में धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया। लोगों ने बताया कि रविवार शाम आतंकवादी आए और लोगों को घरों से बाहर निकाला। वे सभी का आधार कार्ड देख रहे थे। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले में सतीश कुमार (45), प्रीतम लाल (56), शिवपाल (32) की मौत हो गई। चौथे मृतक का नाम अभी सामने नहीं आया है।

दूसरी घटना: श्रीनगर में CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला

श्रीनगर में रविवार शाम करीब 6 बजे हवाल चौक में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में जवानों को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड फेंके।

पुलवामा में जवान से राइफल छीनी

रविवार सुबह पौने 12 बजे दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में CRPF के जवान से AK-47 राइफल छीन ली गई। राइफल छीनने वाला युवक 25 साल का इरफान बशीर गनी है। शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और हथियार वापस किया। इससे पहले आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से AK-47 राइफल छीनी थी।

पुलवामा में CRPF के जवान की राइफल छीनी गई। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

स्रोत: दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *