Menu Close

हिन्दुत्व के लिए दिशादर्शक बनी जलगांव की अभूतपूर्व हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !

१८ सहस्र से भी अधिक हिन्दुओं की उपस्थिति !

गत २ माह से जलगांव शहर एवं आसपास के गांवों में केवल एक ही चर्चा थी, वह है हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘शिवतीर्थ पर हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा !’ यहां के आधुनिकतावादी एवं धर्मांध संगठनों ने अथक प्रयत्न किए कि यह सभा न हो; परंतु २५ दिसंबर को यह सभा संपन्न हुई । इस सभा में १८ सहस्र से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने उपस्थित रहकर ‘हिन्दू राष्ट्र की मांग की आवाज किसी भी विरोध से बंद नहीं होगी, यदि विरोध किया, तो उसे ठोस प्रत्युत्तर देकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करेंगे ही’, ऐसी शपथ ली । सभा के लिए सहस्रों हिन्दुओं ने संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए कृतिप्रवण होने का निर्धार किया । जलगांव जिले के हिन्दुओं पर हो रहे आघातों को सभी के समक्ष उजागर करने हेतु सभा मह‌त्वपूर्ण रही ।

हिन्दुत्व की आवाज दबाने का प्रयत्न करनेवालों को करारा प्रत्युत्तर देते हुए जलगांव की सभा में १८ सहस्र से भी अधिक हिन्दू एकत्र हुए !

अब से ‘खानदेश’ नहीं, अपितु अभिमान से ‘कान्हादेश’ कहेंगे ! – सुरेश चव्हाणके, मुख्य संपादक, ‘सुदर्शन’ न्यूज चैनल

श्री. सुरेश चव्हाणके

यह ‘कान्हादेश’ है, इसके २० प्रमाण मेरे पास हैं । यहां यादव कुल के राजा का राज्य था । यह कान्हा अर्थात धर्मसंस्थापक भगवान श्रीकृष्ण का देश है, किसी भी खान का नहीं । यहां के उत्खनन में भी हिन्दुओं के अस्तित्व के प्रमाण प्राप्त हुए हैं । अश्मयुग के ४० सहस्र वर्षों पूवे से हिन्दुओं के अस्तित्व के प्रमाण यहां हैं । इस्लाम पंथ केवल १ सहस्र ४०० वर्षों का है । इसलिए अब से ‘खानदेश’ नहीं, अपितु अभिमान से ‘कान्हादेश’ कहें, ऐसा आवाहन ‘सुदर्शन न्यूज’के मुख्य संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके ने जलगांव में २५ दिसंबर को हुई हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा में किया ।

१. भारत के हिन्दू भगवा का अपमान सहन नहीं करेंगे । ‘पठान’ चलचित्र में अर्धनग्न नारी को भगवे वस्त्र में दिखाया है । यह वही रंग है जिसका ध्वज महाभारत में श्रीकृष्ण के रथ पर था, जो छत्रपति शिवाजी ने रायगढ पर फहराया थश । भारत में रहकर पाकिस्तान के गुणगान करनेवाले ‘पठान’ चलचित्र का बहिष्कार करें ।

२. यावल-रावेर परिसर में भारी मात्रा में गोतस्करी हो रही है । गोरक्षकों पर भारी मात्रा में आक्रमण हो रहे हैं । महाराष्ट्र में हिन्दुत्व की सरकार होते हुए भी क्या उपयोग ?

३. झूठे प्रेम के जाल में फांसकर हिन्दू युवतियों को धोखा देनेवाले ‘लव जिहाद’के विरोध में महाराष्ट्र में ही नहीं, अपितु केंद्र में कठोर कानून करना चाहिए ।

जलगांव जिले में अवैध पशुवधगृह बंद न करने पर हिन्दू कानूनन मार्ग से जनआंदोलन करेंगे – सुनील घनवट, हिन्दू जनजागृति समिति

श्री. सुनील घनवट

जलगांव जिले के सावदा एवं यावल परिसरों में गोतस्करी, गोहत्या हो रही है। जलगांव में अवैधरूप से पशुवधगृह चल रहे हैं । गोहत्यारे खुले आम घूम रहे हैं और गोरक्षकों पर आक्रमण हो रहे हैं । यह सब रोकने के लिए गांव-गांव में आंदोलन होने चाहिए । जनआंदोलन छिडने से पूर्व ही प्रशासन अवैध पशुवधगृह बंद करे, अन्यथा हिन्दू बंधुओं को उसके विरोध में रास्ते पर उतरकर कानूनी मार्ग से जनआंदोलन करना होगा ।

वैशिष्ट्यपूर्ण क्षणिकाएं !

  • वंजारी समाज के बंधुओं को धर्मांतरित होने से बचानेवाले मातोश्री आश्रम के सेवक सभा में आए थे ।
  • भाजप के विधायक एवं जिलाध्यक्ष श्री. सुरेश (राजू मामा) भोले मान्यवरों के लिए विशेष बैठकव्यवस्था में न बैठकर धर्मप्रेमियों के साथ चटाई पर बैठे । उन्होंने सर्वप्रथम ही यह दिखा दिया कि ‘मैं हिन्दू धर्माभिमानी हूं ।’
  • श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर के अध्यक्ष एवं व्यावसायिक श्री. शाम कोगटा ने सभा के वातावरण निर्मिति के लिए रास्ते के दोनों ओर भगवे कपडे लगाने से हिन्दुत्व की अस्मिता जागृत हो गई । वक्ताओं के स्वागत के लिए श्री. शाम कोगटा ने ढोल-ताशा पथक एवं भगवे परिधान तैयार कर दिए ।
  • ४०० किमी दूर पुणे से ‘समस्त हिन्दू बांधव’ (अर्थात समस्त हिन्दू बंधू) संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे । जलगांव के ५० से ६० किलोमीटर दूर गांवों के धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
  • योगगुरु पंडित जितेंद्र शुक्ला, श्री. अजय गांधी, ह.भ.प. श्यामजी महाराज, श्री. अमित भाटिया ने समिति के कार्य को गौरवान्वित करनेवाला अभिप्राय दिया ।
  • जलगांव शहर मतदारसंघ के भाजप के विधायक श्री. सुरेश भोळे एवं चालीसगांव के भाजप के विधायक, इसके साथ ही जलगांव जिला दूध विकास संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री. मंगेश चव्हाण ने अगले दिन पूर्वतैयारी देखकर हिन्दुओं को सभा के लिए अवश्य ही उपस्थित रहने का आवाहन किया ।
  • भाजप की नगरसेविका ने सभा के होर्डिंग देखकर उस अनुसार स्वयं भी होर्डिंग तैयार करवाकर शहर के अनेक स्थानों पर लगाए ।
  • बडे होर्डिंग लगाने के लिए उद्योजक अजय गांधी, सपन झुनझुनवाला, तुषार पटेल सहित अन्यों ने भी सहायता की ।
  • अनेक युवकों ने ‘मैं सभा में उपस्थित हूं’, ऐसे ‘रिल्स’ एवं छायाचित्र सामाजिक प्रसारमाध्यमों में प्रसारित किए ।

हिन्दू राष्ट्र स्थापना तक अविरत सक्रिय रहने का निर्धार !

हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा के उपरांत धर्मकार्य की अगली दिशा निश्चित करने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शहर के गायत्री माता मंदिर में २८ दिसंबर को ब्योरा बैठक का आयोजन किया था । बैठक के लिए उपस्थित धर्मप्रेमियों ने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने तक अविरत कार्य करने का निर्धार किया है, ऐसा उत्स्फूर्तता से बताया । इस बैठक के लिए समिति के जलगांव जिला समन्वयक श्री. प्रशांत जुवेकर ने संबोधित किया । इस अवसर पर धर्मप्रेमियों ने शहर के ६ भागों में धर्मजागृति का कार्य करने की दृष्टि से साप्ताहिक धर्मशिक्षावर्गों की, तो ६ भागों में स्वसुरक्षा प्रशिक्षणवर्ग लेने की मांग की ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *