पुणे जिले के आलंदी और पिंपरी में धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे तीन लोगों के विरुद्ध आलंदी पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार धर्म परिवर्तन का प्रयास करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में अपना धर्म छोड़ने और ईशू की पूजा करने की अपील की गई है। साथ ही छोटे-छोटे गिलास में अंगूर का पानी रखा गया और इसे ईशू का खून बताया गया है। बता दें कि, आंलदी एक महान तीर्थक्षेत्र हैं जहा संत ज्ञानेश्वर महाराज जी का पवित्र समाधि स्थल है ।
तीर्थक्षेत्र आलंदी में ईसाइयों द्वारा हिंदू जनजाति को बनाया जा रहा हैं शिकार। Alandi
व्हीएसआरएस न्यूज़ भारतवर्ष??#alandinews #punenews #pcmc #vsrsnews #hindinews
— VSRS Newsᅠᅠ (@VsrsN) January 5, 2023
आळंदी येथे होतंय धर्म परिवर्तन? येथूचं रक्त म्हणून पाजलं जातंय द्राक्षाचा रस | Alandi#alandi #dharma #grapes https://t.co/OGUD8bOV3e
— Lokshahi Marathi (@LokshahiMarathi) January 6, 2023
आलंदी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
इस वीडियो के आधार पर आलंदी पुलिस स्टेशन की टीम ने 5 जनवरी की देर रात तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वीडियो के आधार पर पुलिस तीनों आरोपितों को तलाश कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में पता चला है कि यह वीडियो 1 जनवरी को पिंपरी स्थित एक घर में बनाया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है।