पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सिंध प्रांत में फिर एक हिंदू युवती को जबरन इस्लाम कबूल कराने का मामला सामने आया है। पाकिस्तान में हिंदू महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। लगातार देश के कई हिस्सों से जबरन धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं।
नया मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है। जहां उर्मिला नाम की युवती को पहले तो किडनैप कि गया, उसके बाद उसे जबरन इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया ।
#Pakistan
13-year-old Urmila Sonu Maheshwari, who was abducted from Shershah Karachi Sindh has not been recovered yet. For the recovery of Urmila alias Sonu, the relatives of Urmila held a protest in front of the Karachi Press Club.
News by Narain Das Bh#StopForcedConversions pic.twitter.com/oirjfyz5Di— Hindu Voice (@HinduVoice_in) January 4, 2023
इस बात की शिकायत परिजनों ने थाने में 24 दिसंबर को कराई थी , लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजन काफी गु्स्से में है। न्याय की मांग को लेकर युवती के परिजनों ने सिंध के मुख्यमंत्री कार्यलय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा । इसके बाद वी वांट जस्टीस नारे के साथ कराची प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शन किया ।
पाकिस्तान की अदालतों में स्वीकार्य नहीं है हिंदू का जन्म प्रमाण पत्र
24 दिसंबर को प्राथमिकी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद वे सिंध के मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे और अपहर्ताओं से लड़की की बरामदगी के निर्देश प्राप्त किए। परिजन कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने उसे दारुल अमन के पास भेज दिया लेकिन उसे परिजनों को नहीं सौंपा गया है। घटना के 12 दिन बाद भी परिवार उर्मिला की रिहाई की मांग को लेकर कराची प्रेस क्लब में धरना दे रहा है।
परिवार के लिए वकील दलीप कुमार का बयान दर्ज किया गया और यह सामने आया कि उन्हें कलमा या इस्लाम का मतलब नहीं पता था। उसने कहा कि उसने आज इस्लाम कबूल किया और वह 20 साल की है लेकिन वह 13-14 साल की है। उसे शेल्टर होम भेज दिया गया है और उसकी उम्र का पता लगाने का निर्देश दिया गया है।
स्रोत: republicworld