Menu Close

भोपाल में लव जिहाद का मामला, नाम बदलकर दोस्ती की, शादी का झांसा देकर ज्यादती की, केस दर्ज

राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले तो नाम बदलकर नाबालिग से दोस्ती की। फिर तीन साल तक उसके साथ ज्यादती करता रहा। बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इस पर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी फैजल सैय्यद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला कोलार थाना क्षेत्र का है। पीड़ित इसी इलाके में रहती है। जब वह 2019 में एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, तब वहां आने वाले शान पंडित नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई। उस समय लड़की की उम्र महज 16 साल थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। खुद को शान पंडित कहने वाला युवक उसे घुमाने-फिराने ले गया। 2019 में उसने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों के आपत्तिजनक हालत में वीडियो भी बना लिए। पीड़िता के विरोध करने पर उसने उसे शादी का झांसा दिया। लगातार तीन साल तक यह सिलसिला चलता रहा।

पिछले महीने ही सामने आई असलियत

लड़की को एक महीने पहले ही पता चला कि जिसे वह शान पंडित समझती थी, वह असलियत में फैजल सैय्यद अब्बास है। जब उसने सच्चाई जानने के लिए फैजल से जवाब तलब किए तो उसने स्वीकार किया। साथ ही ब्लैकमेल करने लगा कि अगर किसी को यह बताया तो वह दोनों के आपत्तिजनक हालत में बनाए वीडियो वायरल कर देगा। उसने लड़की के साथ मारपीट भी की थी। बाद में वह लड़की पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा।

कॉलेज भी नहीं जा सकी नाबालिग

पीड़िता का कहना है कि जब भी वह कॉलेज जाने के लिए निकलती तो फैजल उसे अपने साथ ले जाता। कॉलेज की फीस के पैसे भी ले लेता था। इस वजह से वह कॉलेज की पढ़ाई भी नहीं कर सकी थी। इन तीन वर्षों में उसने एक बार पीड़िता का गर्भपात भी कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म, एट्रोसिटी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

स्रोत: अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *