Menu Close

अब पुंछ में हिंदुओं के घरों पर पत्थरबाजी, नए साल पर राजौरी में आधार कार्ड देखकर मारी थी गोलियां

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिंदुओं के घरों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। इसके बाद से स्थानीय हिंदू डरे हुए हैं और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसके पहले नए साल पर राजौरी में आधार कार्ड देखकर हिंदुओं को गोली मारी गई थी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुंछ के बैछ गांव में हिंदू घरों पर पत्थरबाजी की घटना रविवार (8 जनवरी 2023) देर रात हुई। पत्थरबाजी से लोगों के घरों की खिड़कियों में लगे कांच टूट गए हैं। दीवारों पर भी पत्थर के निशान देखे गए हैं। हालांकि, पत्थरबाजी किसने की है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

जिन हिंदुओं के घरों में पत्थरबाजी हुई है, वे बेहद डरे हुए हैं। पीड़ित हिंदू अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुंछ थाने के एसएचओ रंजीत सिंह राव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से बात की। एसएचओ ने उचित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।

साथ ही, अल्पसंख्यक संगठन के लोगों ने भी पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया है। कहा जा रहा है कि बैछ गांव मुस्लिम बहुल है। यहां हिंदुओं के महज 35 घर हैं। ऐसे में, हिंदू डर के साए में जी रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं राजौरी जैसी घटना उनके साथ भी न हो जाए।

दरअसल, 1 जनवरी 2023 को राजौरी के डांगरी गांव में, हिंदुओं को टारगेट करते हुए आतंकियों ने तीन घरों में फायरिंग की थी। ये घर, 50 मीटर के दायरे में बने थे। आतंकियों द्वारा की गई इस फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में, यह सामने आया था कि आतंकियों ने आधार कार्ड देखकर हिंदुओं को गोली मारी थी। वहीं, 2 जनवरी को डाँगरी में ही फायरिंग वाली जगह के पास बम धमाका हुआ था। इसमें, एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई थी।

सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी

शनिवार (7 जनवरी 2023) की रात पुंछ के बालाकोट सेक्टर में आतंकी घुसपैठ कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2 आतंकवादी मार गिराए थे। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से एक AK 47 राइफल, AK 56 राइफल, एक चीनी पिस्टल, दो चीनी हथगोले और दो IED बरामद किए थे।

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *