Menu Close

‘तुम्हें मुस्लिम बना कर अपनी बेगम बनाऊंगा’: अनस ने हिन्दू छात्रा को दी धमकी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंदू युवती से जबरन निकाह करने और मुकदमा वापस लेने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपित अनस ने छात्रा के कॉलेज में घुसकर सबसे सामने उसे बेइज्जत किया। विरोध करने पर उसने छात्रा को तेजाब से नहलाने और उसका सिर तन से जुदा करने की धमकी दी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना नौबस्ता की अपर पुलिस उपायुक्त ने जानकारी दी कि एक स्कूल में छात्रा के साथ छेडखानी का मामला सामने आया था, जिसमें अनस नाम का व्यक्ति स्कूल में घुसकर छात्रा को परेशान कर रहा था। मामले की गहनता से जाँच करने क बाद पता चला कि अनस पर रेल बाजार में ही इस तरह के तीन मामले इसी प्रकरण में कायम हैं। वो इस छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा है। थाना नौबस्ता में मामला दर्ज कर अनस को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें लगा दी गईं।

रविवार (8 जनवरी, 2023) को अनस को ​गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अनस के खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसमें गुंडा एक्ट के हिसाब से कार्रवाई कर उसे कानपुर पुलिस के द्वारा जिलाबदर भी किया जाएगा।

वहीं, पीडिता ने 8 जनवरी, 2023 को नौबस्ता पुलिस में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 18 वर्षीय बीबीए छात्रा रेल बाजार क्षेत्र की निवासी है। इलाके में रहने वाले पॉक्सो और यौन उत्पीडन के आरोपित ने जमानत पर बाहर आने के बाद उसे धमकी दी और इतना परेशान किया कि दहशत में आकर पीडित परिवार को सस्ते में अपना घर बेचकर दूसरी जगह रहने को मजबूर होना पडा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल पहले भी लडकी के पिता ने अनस पर छेडछाड का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन जेल से छूटने के बाद भी वह नहीं माना और उसने फिर लडकी के साथ फिर छेडछाड की और उसे अपना केस वापस लेने की धमकी दी। ऐसा न करने पर उसने उसे ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी। पीडिता ने पुलिस को बताया कि अनस ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है। वह 2 साल से उसके पीछे पडा है।

पीड़िता ने उसके खिलाफ शिकायत भी की थी, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था, लेकिन वहां से जमानत पर छूटने के बाद वह 2 जनवरी 2023 को उसके कालेज में घुस आया। लड़की ने आगे बताया, “क्लास रूम में सबके सामने उसने मेरा हाथ पकडकर खींचा और मुझे बेइज्जत किया है। उसने मुझे धमकी दी कि अपना मुकदमा वापस ले, वरना चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा। तेरा सिर तन से जुदा कर दूँगा। इसके साथ ही उसने मुझे निकाह करने की धमकी दी, कहा- तुम मेरी हो जाओ और निकाह कर लो। मैं तुम्हें मुस्लिम बनाकर अपनी बेगम बनाऊंगा। इस वजह से मैंने क्लास में जाना छोड दिया है।”

पुलिस ने लडकी का कांशीराम अस्पताल में मेडिकल भी कराया है। बता दें कि कुछ रिपोर्ट में छात्रा के कॉलेज की जगह स्कूल लिखा जा रहा है।

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *