मजार से लड़का गायब हो गया है पीड़ित महिला ने अतरौलिया पुलिस को सूचना दी है। कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नही करने का आरोप लगाया है। मजार के संस्थापक व लड़के के खोजने में मदद नही करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के सरैया स्थित दरगाह व मजार पर सैयद बाबा के दर्शन करने के लिए लखनऊ जिले के कृष्णा नगर थाना के आशुतोष नगर निवासी पंकज कुमार 27 दिसंबर से गायब हो गया है। पंकज पुत्र ललित कुमार उनकी माता सुनीता देवी 3 जनवरी को जब सरैया स्थित दरगाह पर अपने बेटे से मिलने आई। तो पता चला की उनका बेटा पंकज मजार से लापता हो गया है । उसने बताया कि मेरे बेटा 27 तारीख से ही गायब सुनीता का आरोप है कि मजार के रखरखाव एवं व्यवस्थापक को भी इसकी जानकारी है। लेकिन उनके द्वारा मेरे कोई मदद नहीं की जा रही है मेरे द्वारा क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की गई लेकिन अभी तक मेरे बेटे का कोई पता नहीं चला है।
महिला ने पुलिस और मजार व्यवस्थापक पर लगाया आरोप
मुझे शक है कि कोई मेरे बेटे को बहला-फुसलाकर के कहीं लेकर चला गया है मैं परदेसी महिला अपने बेटे को कहां ढूढने जाऊं अगर मेरे बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार मजार के संस्थापक और क्षेत्रीय पुलिस होगी। समय से पहले ही मेरे द्वारा इन लोगों को सूचना दे दी गई है। उसके बावजूद भी ये लोग मेरे बेटे को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।
कहा- महिला श्रद्धालुओं के साथ दरगाह व मजार पर दुर्व्यवहार किया जाता है
इतना ही नहीं मजार में किराए पर रूम दिया जाता है और बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है। श्रद्धालुओं को लूटने का काम किया जाता है। महिला श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। इस संबंध में अतरौलिया थानाध्यक्ष से बात की गई तो थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है गुमशुदा की तलाश जारी है ।
स्रोत: दैनिक भास्कर