Menu Close

3 बेटियों की मां को हाशिम कबाडी ने दिया नौकरी दिलाने का झांसा, धर्मांतरण करवा उसकी तीनों बच्चियों को मदरसे भेजा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से धर्मान्तरण का मामला सामने आया है। यहाँ के एक कबाड़ी पर शादीशुदा हिन्दू महिला सहित उसकी 3 नाबालिग बेटियों को झाँसे में लेकर इस्लाम कबूल करवाने का आरोप लगा है। इसी के साथ आरोपित ने तीनों बच्चियों का एडमिशन एक मदरसे में भी करवा दिया था। आरोपित कबाड़ी का नाम हाशिम बताया जा रहा है। पुलिस ने हाशिम के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। यहाँ की रहने वाली एक वृद्ध महिला ने पुलिस में कबाड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि लगभग 9 वर्ष पहले उनकी बेटी की शादी देहरादून के ही सोनू वर्मा नाम के व्यक्ति से हुई थी। बाद में सोनू वर्मा 3 बेटियों के पिता बने। फ़िलहाल वर्तमान में इन बेटियों की उम्र 8, 6 और 3 साल है। कुछ समय बाद पीड़िता की बेटी और दामाद में झगड़े होने लगे। इस कारण उनकी बेटी अपने मायके में आकर रहने लगी।

शिकायत में महिला ने आगे बताया है कि उनके घर नेहरू कॉलोनी में हाशिम नाम का एक कबाड़ी आया करता था। यहाँ पर उसकी जान-पहचान उनकी बेटी से हो गई। इस बीच जब सोनू वर्मा अपनी बेटियों से मिलने आता था, तब हाशिम को बहुत बुरा लगता था। वो शिकायतकर्ता की बेटी को मारता-पीटता था। कुछ समय बाद हाशिम हिंदू महिला को उसकी तीनों पुत्रियों के साथ ले गया। आरोप है कि अपने साथ ले जाने के लिए हाशिम कबाड़ी ने बच्चियों की माँ की नौकरी लगवाने का झाँसा दिया था।

शिकायत में बताया गया है कि जब पीड़िता ने हाशिम से अपनी बेटियों और नातिनों से मिलाने के लिए कहा तो वो इधर-उधर के जवाब देने लगा। जब सख्ती की गई तो हाशिम कबाड़ी ने पीड़िता की तीनों बेटियों के उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चाँदपुर में एक मदरसे में पढ़ने की जानकारी दी। हाशिम के बताए पते पर पीड़िता खुद गई और तीनों बच्चों को मदरसे से वापस ले आई। बताया जा रहा है कि मदरसे से बच्चियों को वापस लाने के दौरान विवाद भी हुआ था। वापस आने के बाद तीनों नाबालिग बच्चियों ने अपनी नानी को धर्मान्तरण की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि बच्चियों की माँ और हाशिम बेटियों से अलग रहना चाहते थे। इस वजह से उसने महिला की नौकरी लगवा दी और उसकी बेटियों को मदरसे में भेज दिया था। पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2018 व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद कबाड़ी हाशिम फरार है। पुलिस ने उसे जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है।

स्रोत: ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *