धर्मांतरण का आरोप
उत्तरकाशी की पुरोला पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में आरोपित महिला एकता सिंह को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुरोला थाना क्षेत्र के छिबाला गांव में 23 दिसंबर को एक एनजीओ के कार्यालय में इसाईयों की प्रार्थना चल रही थी। इसी बीच हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ता और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
आशा कौशल विकास केंद्र नाम के एनजीओ के संचालकों व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। भाजपा नेता विरेंद्र सिंह रावत की तहरीर पर पुलिस ने एनजीओ संचालक जगदीश ठाकुर सहित सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान देहरादून निवासी एकता सिंह का नाम मामले में सामने आया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि एकता सिंह को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।
आरोप है कि एकता सिंह 23 दिसंबर को पुरोला के छिबाला में मतांतरण की घटना के दौरान इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी और पूर्व के कार्यक्रमों में भी शामिल होती थी। पुरोला में कमरा लेकर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ रही थी। एकता पर आरोप है कि धर्मांतरण के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए ग्रामीणों को लोभ लालच देती थी।
स्रोत : जागरण