Menu Close

राजस्थान के कई जिलों में NIA की रेड, PFI से जुडे जिहादियों को किया गिरफ्तार

युवाओं को भडका रहे थे आरोपित

जयपुर- एनआईए ने पीएफआई साजिश मामले में राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए के मुताबिक इस मामले में पीएफआई के आरोपी सदस्य साजिश के तहत राजस्थान के मुस्लिम युवाओं को देश के खिलाफ भड़काते थे। साजिश के तहत, आरोपी सादिक सर्राफ और मोहम्मद आसिफ और अन्य अज्ञात मुस्लिम युवाओं को राजस्थान राज्य सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में गैरकानूनी गतिविधियों और आतंकवादी गतिविधियों के लिए कट्टरपंथी बना रहे हैं।

आज (12.01.2023) NIA ने राजस्थान के जयपुर (04), कोटा (04) और सवाई माधोपुर (01) जिलों के 9 स्थानों पर NIA के केस नंबर 12 में तलाशी ली। मामला विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना से जुड़ा है। सादिक सर्राफ पुत्र समर राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है। जबकि मोहम्मद आसिफ पुत्र स्वर्गीय अशफाक मिर्जा, निवासी रेतीपाड़ा, सांगोद, जिला कोटा का रहने वाला है। इस कार्रवाई के दौरान एनआईए को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। करीब दो घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान टीम ने आसपास के एरिया को पूरी तरह से सीज कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़े मुबारक खान के यहां छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुबारक के बेटे नौशाद को एनआईए पकड़कर अपने साथ ले गई। मुबारक के कैथून इलाके में घर पर भी सर्च की कार्रवाई की गई है। मुबारक का बेटा नौशाद कोटा में सैलून चलाता है। पीएफआई के कैडर गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं और अपने भड़काऊ बयानों और हिंसक कृत्यों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों के माध्यम से भारत में विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं।

भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को भड़काने और बाधित करने वाले विभिन्न प्लेटफार्मों पर उनके भड़काऊ भाषण और व्याख्यान मौजूद हैं। आज की गई तलाशी के दौरान, डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन, सिम कार्ड), तेज धार वाले चाकू और आपत्तिजनक सामग्री, साहित्य/पोस्टर आदि जब्त किए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

स्रोत: news 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *