राजस्थान में हिन्दू जनजागृति समिति का हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान
हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड, उदयपुर, नाथद्वारा, देसुरी, जोधपुर, पाली, सोजत रोड आदि शहरों में संपर्क किए । इसमें सद्गुरु डॉ. पिंगळेजी ने उद्बोधक कार्यक्रमों के साथ हिन्दुत्वनिष्ठों एवं धर्मप्रेमियों से संपर्क किए ।
जयपुर – हिन्दू धर्म के अनुसार आचरण करने का महत्त्व तथा उसकी वैज्ञानिकता को हमें घर-घरतक पहुंचाना होगा । आज दीपावली के समय पटाखों एवं मिठाई की चर्चा एवं स्पर्धा रहती है । दीपावली के एक-एक दिन का महत्त्व हमने आनेवाली युवा पीढी को नहीं बताया, तो हिन्दू धर्म की रक्षा कैसे होगी ? अतः हमें त्योहारों एवं सोलह संस्कारों की वैज्ञानिकता एवं महत्त्व आनेवाली युवा पीढीतक पहुंचाना होगा । धर्मशिक्षा एवं आचरण के कारण हिन्दू धर्म एवं संस्कृति की रक्षा होगी । हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने ऐसा प्रतिपादित किया । ‘गायत्री शक्तिपीठ, कालावाड’ की ओर से यहां के झुलेलाल मंदिर में आयोजित ‘हिन्दू आध्यात्मिक संस्कृति पर एक चिंतनगोष्ठी’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने ‘हलाल प्रमाणपत्र’ के माध्यम से चलाए जा रहे राष्ट्र्रविरोधी षड्यंत्र की जानकारी दी । मां भगवती गायत्री न्यास के सचिव श्री. प्रल्हाद शर्मा एवं श्री. रामाराय शर्मा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मान्यवर सर्वश्री गणपत वर्मा, सुभाषचंद्र झा, डॉ. भुवनेश गौड, डॉ. प्रभात शर्मा, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री. लोकचंदजी हरिरामानी उपस्थित थे ।