Menu Close

बंगाल बोर्ड के माध्यमिक टेस्ट पेपर में PoK को ‘आजाद कश्मीर’ बताकर उसे चिन्हित करने को कहा

पश्चिम बंगाल सरकार के पश्चिमबंग मध्य शिक्षा पर्षद की ओर से साल 2022-23 के टेस्ट पेपर में प्रकाशित एक प्रश्न को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मध्यमिक टेस्ट पेपर 2023 के पृष्ठ 132 पर इतिहास के प्रश्न पत्र को ट्वीट किया है। इसमें छात्रों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हिस्से को आजाद कश्मीर के रूप में पहचानने के लिए कहा गया है। दिलीप घोष के इस ट्वीट को लेकर हलचल मच गई है। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर अलगाववादी ताकतों का समर्थक होने का आरोप लगाया है। TV9 हिंदी ने तस्वीर की सत्यता की जांच नहीं की है।

बता दें कि, माध्यमिक परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक साल पश्चिमबंग मध्य शिक्षा पर्षद की ओर से छात्रों की तैयारी में सहायता के लिए टेस्ट पेपर प्रकाशित किया जाता है।

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला

दिलीप घोष ने ट्वीट किया है, “ममता सरकार अलगाववादी ताकतों की समर्थक है। मध्यमिक टेस्ट पेपर 2023 के पृष्ठ 132 पर इतिहास के प्रश्न पत्र के चिह्नित खंड की जांच करें। छात्रों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हिस्से को आज़ाद कश्मीर के रूप में पहचानने के लिए कहा गया है।” उन्होंने टेस्ट पेपर की तस्वीर और प्रश्न पत्र की तस्वीर भी ट्वीट की है।

मानचित्र में जगह की पहचान के विकल्प के रूप में ‘आजाद कश्मीर’ का नाम

दिलीप घोष द्वारा किये गये ट्वीट में एक प्रश्न को मार्क किया गया है, जिसमें पूछा गया है कि भारतवर्ष के मानचित्र में निम्नलिखित स्थानों को चिंहित एवं नामांकित करें। इस प्रश्न में कुल तीन विकल्प दिये गये हैं और पहले विकल्प में ‘आजाद कश्मीर’ का नाम लिखा हुआ है। इस प्रश्न के अंतिम विकल्प के रूप में चटगांव का नाम देखा जा सकता है। दिलीप घोष ने आजाद कश्मीर को विकल्प के रूप में दिये जाने पर आपत्ति जताई है। बता दें कि दिलीप घोष के इस ट्वीट को बाद बंगाल के शिक्षा जगत में हलचल मच गयी है, हालांकि खबर लिखे जाने पर पश्चिमबंग माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से कोई बयान नहीं आया है। पश्चिमबंग माध्यमिक शिक्षा पर्षद के पदाधिकारियों ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पर्षद पूरे मामले की जांच करेगा और यदि इस मामले में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्रोत : टीवी 9 हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *