Menu Close

कर्नाटक के ‘क्राइस्ट सी.एम.आई. पब्लिक स्कूल’ ने मकर संक्रांति के दिन भी विद्यालय खुला रखा !

ऐसे विद्यालय पर सरकार कठोर कार्रवाई करे ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट स्थित क्राइस्ट सीएमआई इस ईसाई ‍विद्यालय ने मकरसंक्रांति के दिन भी विद्यालय खुला रखकर बच्चों की क्लास ली । हिंदू जागरण वेदिक के सदस्यों ने विद्यालय पहुंचकर इसका विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि, जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए क्राइस्ट सीएमआई पब्लिक ‍विद्यालय मकर संक्रांति पर खुला था। संगठन के लोगों ने ‍विद्यालय में घुसकर कक्षाओं को रोकने की मांग की थी, जिसके बाद ‍विद्यालय प्रशासन ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

‘बच्चों के अंदर ईसाई धर्म का विचार भर रहा है ‍विद्यालय’: हिंदू जागरण वेदिके

हिंदू संगठनों ने यह भी आरोप लगाया कि, कैथोलिक ‍विद्यालय हिंदू छात्रों को घर पर त्योहार मनाने से रोक रहा है, इसके लिए ‍विद्यालय प्रशासन कक्षाएं संचालित कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि यह ‍विद्यालय राष्ट्रीय नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बजाय यीशु के चित्र लगा कर छात्रों में ईसाई धर्म का विचार भर रहा है। ‍विद्यालय से सामने आए तस्वीरों में, हिंदू समूह के सदस्यों को यीशू की तस्वीरों को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और महात्मा गांधी की फ्रेम की हुई तस्वीरों को नीचे टेबल पर रखते हुए देखा गया था।

स्रोत : रिपब्लिक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *