Menu Close

हरिद्वार में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 7 मस्जिदों पर जुर्माना, दो को दी गई चेतावनी

हरिद्वार में सात मस्जिदों पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में प्रशासन ने जुर्माना ठोंका है। पथरी थाना क्षेत्र के कई गांवों की मस्जिदों को अजान के लिए लगे लाउडस्पीकरों को सीमित आवाज में बजाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज कम नही होने पर पथरी थाना पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने 7 मस्जिदों पर पांच पांच हजार का जुर्माना ठोका है। वहीं दो मस्जिदों को ध्वनि प्रदूषण करने पर चेतावनी दी गई है। प्रशासन की कार्रवाई पर अब मुस्लिम धर्मगुरु सवाल उठा रहे हैं।

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हाई कोर्ट द्वारा ध्वनि प्रदूषण को लेकर निर्देश दिए गए हैं, उसी के तहत ध्वनि प्रदूषण को लेकर थाना स्तर से एक रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके आधार पर एसडीएम पूरन सिंह राणा द्वारा कार्रवाई की गई है।

ध्वनि प्रदूषण को लेकर जुर्माना

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने इस मामले पर कहा कि कुछ धार्मिक स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर शिकायतें आ रही थी। हाईकोर्ट का आदेश है कि ध्वनि प्रदूषण ना किया जाए। बिना परमिशन किसी भी धार्मिक स्थान या वेडिंग पॉइंट पर लाउडस्पीकर सिस्टम नहीं लगाया जाएगा। जिन धार्मिक संस्थाओं को परमिशन दी गई है उसपर नजर भी रखी जा रही है। इसकी चेकिंग क्षेत्र के चौकी इंचार्ज और प्रदूषण अधिकारी ने कुछ धार्मिक संस्थाओं की ध्वनि प्रदूषण की शिकायत आई थी, जांच में ये शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद ध्वनि प्रदूषण करने वाले धार्मिक संस्थानों पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है।

प्रशासन ने इन धार्मिक संस्थानों को भविष्य में ध्वनि प्रदूषण ना करने की भी हिदायत दी गई है और अगर आदेश नहीं माना जाता है तो उनकी परमिशन रद्द की जाएगी और जुर्माना भी बड़ा लगाया जाएगा साथ ही मुकदमा भी दर्ज होगा।

स्रोत: abplive

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *