शाहरुख खान की विवादित फिल्म ‘पठान’ बुधवार (25 जनवरी, 2023) को देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इससे एक दिन पहले बिहार के भागलपुर में लोगों ने थिएटर के बाहर से ‘पठान’ के पोस्टर्स उतार कर फाड़ डाले और साथ ही उसे आग के हवाले कर दिया। भागलपुर में ‘बजरंग दल’ और ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)’ के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के बाहर जम कर विरोध प्रदर्शन भी किया।
साथ ही वहां पर ‘फिल्म चलेगा तो हॉल जलेगा’ के नारे भी गूँजे। भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल ने ‘पठान’ फिल्म लगाई हुई है। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि वो फिल्म को यहां चलने नहीं देंगे। पूरे देश भर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म के बॉयकॉट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवा और सनातन धर्म को अपमानित करने वाली फिल्म को प्रदर्शित होने का अधिकार मिलना ही नहीं चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदुत्व से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध करने वालों को सिर्फ भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थिएटर के मैनेजर ललन सिंह ने इस घटना का आरोप ‘असामाजिक तत्वों’ पर मढ़ा। स्थानीय पुलिस-प्रशासन में ज्ञापन देने के बाद उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। असम के गुवाहाटी में भी फिल्म के पोस्टर्स जलाए गए थे, जिसके बाद SRK ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को रात के 2 बजे फोन कॉल कर के चिंता जाहिर की थी।
#WATCH | Bihar: A poster of the film 'Pathaan' was torn and burnt outside a cinema hall in Bhagalpur (24.01) pic.twitter.com/aIgUdxOl6a
— ANI (@ANI) January 24, 2023
सलमान खान के कैमियो वाली ‘पठान’ को 8000 सिनेमा हॉल्स (5500 भारत में और विदेश में 2500) में रिलीज करने का दावा किया जा रहा है। ‘हिन्दू जागरण मंच’ के विरोध प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ‘रंगमहल टॉकीज’ ने पोस्टर उतरवा दिए हैं और कहा है कि वहां ‘पठान’ नहीं दिखाई जाएगी। ग्वालियर में थिएटरों के बाहर पुलिस तैनात करनी पड़ी। कर्नाटक में कलबुर्गी में ‘शेट्टी थिएटर’ के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ।
बेलगावी में ‘स्वरूप थिएटर’ के बाहर प्रदर्शन कर रहे हिन्दू कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया। इंदौर में हाथ में डंडे लेकर ‘विश्व हिन्दू परिषद (VHP)’ के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने की कोशिश की। थिएटरों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। मुंबई पुलिस ने फिल्म का विरोध करने वाले ‘बजरंग दल’ कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजी है। हालांकि, कोलकाता जैसी जगहों पर शाहरुख खान के लिए दीवानगी भी देखने को मिल रही है।
संदर्भ : ऑपइंडिया