Menu Close

काम के बहाने लडकी को बुलाया, बंधक बना मुस्लिम बनने का शाहनवाज ने डाला दबाव

उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक नाबालिग लडकी को धर्मांतरण से इनकार करने पर जलाकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपित मोहम्मद शाहनवाज ने लडकी को नौकरी दिलाने का झाँसा देकर लखनऊ बुलाया। यहां एक मकान में उसे बंधक बनाकर इस्लाम कबूलने का दबाव डालने लगा। मना करने पर लडकी की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे जलाने की कोशिश की। लडकी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 वर्षीया पीडिता कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र के अम्बेडकर नगर की रहने वाली है। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। बुर्जुग दादी के साथ किराए के मकान में रहती है। वह कानपुर के यशोदा नगर स्थित एक ब्यूटी पॉर्लर में काम करती थी। लगभग 3 महीने पहले एक सहेली के माध्यम से वह मोहम्मद शाहनवाज से मिली। शाहनवाज ने उसे अच्छे ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का वादा कर लखनऊ बुलाया।

शाहनवाज की बातों में आकर लडकी कानपुर के पार्लर से 4 दिनों की छुट्टी लेकर लखनऊ चली गई। लखनऊ में शाहनवाज ने उसे आलमबाग में बुलाया और एक कमरे में रखा। यहां वह लगातार नशा करता रहा और पीडिता को किसी से नहीं मिलवाया। जब लडकी ने घर वापस जाने की बात कही तब उसे बंधक बना लिया। पीडिता का आरोप है कि बंधक बनाकर शाहनवाज धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था।

जब लडकी ने धर्मान्तरण से इनकार किया तो उसे बेल्ट और तार से पीटा गया। लडकी के अनुसार शाहनवाज ने उसे 25 दिनों तक बंधक बनाकर प्रताडित किया। शिकायत में बताया गया है कि 3 जनवरी 2023 को लडकी ने शाहनवाज की कैद से भागने की कोशिश की, लेकिन वो पकडी गई। इस बात से नाराज शाहनवाज ने पीडिता पर मिट्टी का तेल छिडक कर आग लगाने की कोशिश की। लडकी की चीख-पुकार सुन आसपडोस के लोग जमा हुए तो शाहनवाज ने आग बुझाई और पीडिता को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया।

लडकी का आरोप है कि अस्पताल में भी शाहनवाज ने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो उसे जहर का इंजेक्शन लगवा देगा। लडकी ने खुद को धमकाने में शाहनवाज के घर वालों को भी शामिल बताया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पीडिता ने शाहनवाज के सोने के दौरान अपनी बुआ को फोन किया और उन्हें अस्पताल बुलाया। बुआ के पहुँचने के बाद उसने अपने साथ हुई घटनाओं के बारे में बताया और किसी अन्य अस्पताल में ले जाने को कहा।

लडकी की बुआ ने उसे परमपुरवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पुलिस ने पीडिता के बयान दर्ज किए हैं। लडकी ने पुलिस पर भी अपनी कार्रवाई में हीलाहवाली और शाहनवाज को बचाने का आरोप लगाया है। पीडिता का कहना है कि लम्बे समय तक लखनऊ के जिला अस्पताल में उसकी देखरेख न होने की वजह से उसके शरीर में संक्रमण फ़ैल गया है। फिलहाल अभी तक इस मामले में शाहनवाज की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में कानपुर के गुजैनी थाने में FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

संदर्भ : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *